Yes Bank Fraud: राणा कपूर और गौतम थापर के खिलाफ आरोप पत्र दायर, 466.51 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का मामला, जानिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 19, 2022 09:00 PM2022-09-19T21:00:56+5:302022-09-19T21:01:54+5:30

Yes Bank Fraud: जांच एजेंसी ने मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत में दायर अपने आरोप पत्र में गौतम थापर और ऑयस्टर बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड (ओबीपीएल) को भी घोटाले में नामजद किया है।

Yes Bank Fraud CBI files chargesheet against Rana Kapoor, Gautam Thapar in Rs 466-51 crore scam | Yes Bank Fraud: राणा कपूर और गौतम थापर के खिलाफ आरोप पत्र दायर, 466.51 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का मामला, जानिए

466.51 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोप पत्र दायर किया। (file photo)

Highlights 466.51 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोप पत्र दायर किया। कपूर का नाम संदिग्ध के रूप में नहीं था, लेकिन जांच के दौरान घोटाले में उनकी भूमिका सामने आई थी।झाबुआ पावर लिमिटेड के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

नई दिल्लीः केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को यस बैंक के पूर्व मुख्य कार्यकारी एवं प्रबंध निदेशक राणा कपूर के साथ-साथ अवंता समूह के प्रवर्तक गौतम थापर के खिलाफ 466.51 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोप पत्र दायर किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पिछले साल दो जून को दर्ज की गई प्राथमिकी में कपूर का नाम संदिग्ध के रूप में नहीं था, लेकिन जांच के दौरान घोटाले में उनकी भूमिका सामने आई थी। जांच एजेंसी ने मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत में दायर अपने आरोप पत्र में थापर और ऑयस्टर बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड (ओबीपीएल) को भी घोटाले में नामजद किया है।

तत्कालीन मुख्य सतर्कता अधिकारी आशीष विनोद जोशी से शिकायत मिलने के छह दिनों के भीतर सीबीआई ने पिछले साल दो जून को थापर, ओबीपीएल के निदेशकों- रघुबीर कुमार शर्मा, राजेंद्र कुमार मंगल और तापसी महाजन, अवंता रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड तथा झाबुआ पावर लिमिटेड के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

उन्होंने कहा कि लगभग 15 महीने की जांच के बाद एजेंसी ने विशेष अदालत के समक्ष अपना आरोप पत्र प्रस्तुत किया था। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी ने अब तक अज्ञात व्यक्तियों की बड़ी साजिश और भूमिका की जांच के लिए जांच को खुला रखा है। अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में आरोप है कि आरोपियों ने आपराधिक साजिश, आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी और जनता के धन के इस्तेमाल के लिए 466.51 करोड़ रुपये की धांधली की। 

Web Title: Yes Bank Fraud CBI files chargesheet against Rana Kapoor, Gautam Thapar in Rs 466-51 crore scam

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे