सारण में महिला की दबंगई, भाड़ा मांगने पर रिक्शा चालक पर चाकू से 10 वार किए, सरेआम घटना को अंजाम, भीड़ मूकदर्शक

By एस पी सिन्हा | Published: September 9, 2021 08:20 PM2021-09-09T20:20:49+5:302021-09-09T20:22:28+5:30

बिहार के सारण जिले के नगर थाना क्षेत्र के पंकज सिनेमा रोड के रामराज चौक का मामला है. चालक को चाकू से गोद कर बुरी तरह से घायल कर दिया.

Woman publicly bullying rickshaw driver stabbed knife fare people remained Saran patna bihar incident | सारण में महिला की दबंगई, भाड़ा मांगने पर रिक्शा चालक पर चाकू से 10 वार किए, सरेआम घटना को अंजाम, भीड़ मूकदर्शक

ताबड़तोड़ हमले कर दिए. इस दौरान भीड़ मूकदर्शक बनी रही.

Highlightsमहिला ने जिस तरह से घटना को अंजाम दिया है लोग सकते में हैं.चाकू वाली इस महिला की वजह से दहशत का माहौल है.रिक्शा चालक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पटनाः बिहार के सारण जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक महिला की दबंगई देखकर सभी दंग रह गये. एक महिला एक रिक्शा चालक के लिए काल बन गई. दबंग महिला ने अपना वाजिब रिक्शाभाड़ा मांगने वाले रिक्शा चालक को चाकू से गोद कर बुरी तरह से घायल कर दिया.

महिला ने जिस तरह से घटना को अंजाम दिया है लोग सकते में हैं. चाकू वाली इस महिला की वजह से दहशत का माहौल है. रिक्शा चालक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के पंकज सिनेमा रोड के रामराज चौक पर बुधवार की देर शाम एक महिला ने रिक्‍शावाले को चाकू से गोद डाला.

ताबड़तोड़ हमले कर दिए. इस दौरान भीड़ मूकदर्शक बनी रही. किसी ने कारण पूछा तो उसने कहा कि उसके साथ छेडखानी हुई है. कुछ ही देर में महिला वहां से चंपत हो गई. उसके जाने के बाद गंभीर हालत में रिक्‍शावाले को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. तब उसने बताया कि वाजिब भाडा मांगने पर महिला ने उसके साथ ऐसा किया है.

पुलिस चाकू वाली महिला की तलाश में जुटी है. घायल रिक्शा चालक की पहचान दहियावां निवासी स्व मोहन महतो के पुत्र राजेश महतो के रूप में हुई है, जबकि महिला का कोई अता पता नहीं चला है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात एक महिला हथुआ मार्केट से खरीदारी करके निकली और हथुआ मार्केट के गेट के सामने खडे़ रिक्शा पर बैठ गई और रामराज्य चौक पहुंचाने का आदेश रिक्शा चालक को दिया. रिक्शा चालक ने महिला को रामराज्य चौक पहुंचा दिया और फिर अपना भाड़ा मांगा. रिक्शा भाड़ा के लेन-देन में कुछ कीच कीच हुई.

इसके बाद महिला ने आव देखा न ताव, पर्स से चाकू निकाला और रिक्‍शावाले पर टूट पड़ी. उसपर चाकू से आठ से दस वार किए. इस दौरान किसी ने भी उसे बचाने की हिम्‍मत नहीं की. महिला पुलिस में शिकायत करने की बात कहते हुए वह वहां से रफूचक्‍कर हो गई.

इस दौरान करीब आधा घंटा तक रिक्‍शा चालक खून से लथपथ हो वहीं तड़पता रहा. इसी दौरान राशिद नामक एक व्‍यक्ति ने उसे सदर अस्‍पताल में भर्ती करवाया. इधर, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल करने में जुट गई है.

Web Title: Woman publicly bullying rickshaw driver stabbed knife fare people remained Saran patna bihar incident

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे