ऑनलाइन जुए में लाखों रुपये हारने के बाद महिला ने दी जान, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 7, 2022 06:16 PM2022-06-07T18:16:10+5:302022-06-07T18:25:28+5:30

चेन्नई की रहने वाली 29 साल की भवानी ने ऑनलाइन जुए में लगभग 20 सोने के गहने और 3 लाख रुपये हारने के बाद आत्महत्या कल ली।

Woman gave her life after losing lakhs of rupees in online gambling, know the whole matter | ऑनलाइन जुए में लाखों रुपये हारने के बाद महिला ने दी जान, जानिए पूरा मामला

ऑनलाइन जुए में लाखों रुपये हारने के बाद महिला ने दी जान, जानिए पूरा मामला

Highlightsचेन्नई की एक मेडिकल फर्म में कार्यरत 29 साल की भवानी ने जुए में पैसे हारने के बाद जान दे दीभवानी ऑनलाइन जुए में लगभग 20 सोने के गहने और 3 लाख रुपये गंवा चुकी थी पुलिस ने बताया कि भवानी अक्सर ऑनलाइन रमी खेलती थी और उसे इसकी लत लग गई थी

चेन्नई: जुए की लत ने एक विवाहित महिला को जान देने पर मजबूर कर दिया। जी हां, चेन्नई की एक निजी मेडिकल फर्म में कार्यरत 29 साल की भवानी ने बीते रविवारको जुए में पैसे हारने के कारण अपनी जान दे दी।

इस मामले में पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भवानी ने ऑनलाइन जुए में लगभग 20 सोने के गहने और 3 लाख रुपये गंवाने के बाद अपनी जिंदगी को खत्म कर लिया।

खबरों के मुताबिक दोस्तों के बीच 'बावा' के नाम से जानी जाने वाली भावना की शादी लगभग 6 साल पहले भाग्यराज से से हुई थी और दो बच्चे भी थे, जिनकी उम्र तीन और एक साल की है।

भवानी की आत्महत्या के बाद पुलिस ने तहकीका की उसके मुताबिक भावना अक्सर ऑनलाइन रमी खेलती थी। उसे रमी खेलने की लत इस कदर लग गई थी कि उसने खेल में दांव पर अपने सोने के गहनों और लगभग 3 लाख रुपये लगा दिये और अंत में वो हार गई। 

समाचार वेबपोर्टल 'द न्यूज मिनट' के मुताबिक उसने जुए में जो 3 लाख रुपये लगाये थे, वो भी उसने अपनी बहनों से उधार लिए थे। पुलिस के मुताबिक ऑनलाइन जुए में भवानी को एक साल में करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ था। जिसके बारे में आत्महत्या के चार दिन पहले उसने कथित तौर पर अपनी बहन से बात करते हुए बताई थी।

बीते रविवार की रात भवानी के पति भाग्यराज ने उसे बेहोश देखा, जिसके बाद परिवार वाले उसे सरकारी स्टेनली अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने भवानी को मृत घोषित कर दिया।

इस बीच मामले की जानकारी मनाली न्यू टाउन पुलिस को हुई और वो भी फौरन अस्पताल पहुंची। जहां उसने भवानी के पति भाग्यराज के बयान पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

मौत के बाद भवानी की एक मित्र ने बताया कि वो बेहद आत्मविश्वासी थी और उसे पढ़ाई के साथ भरतनाट्यम का भी बेहद शौक था, वह एक काबिल डांसर भी थी।

Web Title: Woman gave her life after losing lakhs of rupees in online gambling, know the whole matter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे