WB: तृणमूल विधायक के घर पर तोड़फोड़ और जान से मारने की साजिश रचने वाले 2 गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 10, 2022 08:27 AM2022-08-10T08:27:42+5:302022-08-10T08:39:05+5:30

मुर्शिदाबाद जिले के भगवानगोला से विधायक इदरीस अली ने इस मामले में सीएम ममता बनर्जी को चिट्ठी भी लिखा था और कहा था कि पार्टी के कुछ लोग उन्हें जान से मारने की साजिश रच रहे है।

WB 2 arrested for planning to vandalize kill TMC MLA Idris Ali Murshidabad district Bhagwangola house | WB: तृणमूल विधायक के घर पर तोड़फोड़ और जान से मारने की साजिश रचने वाले 2 गिरफ्तार

WB: तृणमूल विधायक के घर पर तोड़फोड़ और जान से मारने की साजिश रचने वाले 2 गिरफ्तार

Highlightsटीएमसी विधायक के घर पर तोड़फोड़ और धमकी के आरोप में दो गिरफ्तार हुए है। इन पर टीएमसी विधायक ने अपने घर में तोड़फोड़ और जान से मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया था। विधायक पर पैसे लेकर पद देने का आरोप लगाकर हमला हुआ था।

कोलकाता: मुर्शिदाबाद जिले के टीएमसी विधायक इदरीस अली के घर पर हमला करने के आरोप में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी टीएमसी विधायक के निजी सहायक मोफिजुर अली द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर की है। 

इससे पहले टीएमसी विधायक इदरीस अली ने सीएम ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखकर कहा था कि उनकी जान को खतरा है और उनके ही पार्टी के कुछ लोग उन्हें जान से मारने की साजिश रच रहे है। यह गिरफ्तारी इसी संदर्भ में हुई है। 

हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

टीएमसी विधायक इदरीस अली के घर पर तोड़फोड़ और उन्हें धमकी देने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान 34 साल के बरकत शेख और 22 साल के ज्वेल शेख के रूप में हुई है। 

दरअसल, विधायक के घर पर तोड़फोड़ और उन्हें धमकी के बाद विधायक के निजी सहायक मोफिजुर अली ने इसके खिलाफ शिकायत की थी। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है। 

विधायक को मिली थी जान से मारने की धमकी

तृणमूल कांग्रेस के विधायक इदरीस अली ने अपने घर में तोड़फोड़ के एक दिन बाद मंगलवार को आरोप लगाया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं का एक वर्ग उन्हें ‘‘मारने की साजिश रच रहा है’’ और उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत करा दिया है। 

तृणमूल कांग्रेस के विधायक पर ये लगे थे आरोप

अली के घर में सोमवार को उनकी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की थी और उन पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के स्थानीय संगठन में पदों के आवंटन के लिए पैसे लेने का आरोप लगाया था। 

भगवानगोला से विधायक अली ने आरोप को ‘‘निराधार’’ बताते हुए कहा कि कुछ स्थानीय नेता संदिग्ध पृष्ठभूमि वाले लोगों को पार्टी के ब्लॉक-स्तरीय संगठन में रखवाने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले मंगलवार को पुलिस ने घटना में कथित संलिप्तता के आरोप में दो स्थानीय टीएमसी नेताओं को गिरफ्तार किया था।

Web Title: WB 2 arrested for planning to vandalize kill TMC MLA Idris Ali Murshidabad district Bhagwangola house

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे