5G सेवा शुरू करने के नाम पर चल रही है धोखाधड़ी, ऐसे लिंक पर बिल्कुल क्लिक न करें
By शिवेंद्र राय | Published: December 28, 2022 12:04 PM2022-12-28T12:04:42+5:302022-12-28T12:07:04+5:30
कई यूजर्स को 5जी सेवाएं शुरु करने को लेकर एसएमएस और व्हाट्सएप पर संदेश मिल रहे हैं। इन संदेशों में कहा जा रहा है कि अपने नंबर को 5जी में अपग्रेड करने के लिए मैसेज के साथ जुड़े लिंक पर करें।

भारत में 5जी सेवाएं कुछ चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध हैं
नई दिल्ली: भारत में 5जी सेवाएं लॉन्च हो चुकी हैं लेकिन अभी यह कुछ चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध हैं। फिलहाल देश में जिओ और एयरटेल दो ऐसी टेलीकॉम कंपनियां हैं जो देश के 50 शहरों में 5जी सेवाएं मुहैया रही रही हैं। हालांकि जिन शहरों में 5जी सेवाएं उपलब्ध हैं वहां भी पूरी तरह से सबको सेवाएं मिलने में कुछ और समय लगेगा। वहीं बीएसएनएल और वोडाफोन-आईडिआ के ग्राहकों को ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है।
लेकिन इस बीच ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले सक्रिय हो चुके हैं और थोड़ी सी लापरावाही भी आपका बड़ा नुकसान करा सकती है। टाइम ऑफ इंडिया की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक वोडाफोन-आइडिया के कई यूजर्स को 5जी सेवाएं शुरु करने को लेकर एसएमएस और व्हाट्सएप पर फिशिंग मैसेज मिल रहे हैं। इन संदेशों में कहा जा रहा है कि अपने नंबर को 5जी में अपग्रेड करने के लिए मैसेज के साथ जुड़े लिंक पर करें। कुछ संदेशों में ये भी लिखा आ रहा है कि "वीआई 5जी नेटवर्क लाइव है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें या अपग्रेड करने के लिए XXXXXX नंबर पर कॉल करें।"
बता दें कि ये संदेश पूरी तरह से गलत हैं और धोखाधड़ी करने वाले लोगों की तरफ से भेजे जा रहे हैं। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कई एसएमएस में भेजा गया लिंक एक पेटीएम खाते से जुड़ा होता है, जो स्पष्ट रूप से दिखाता है कि कैसे धोखेबाज 5जी अपग्रेड के बहाने पैसे का लालच देने के लिए अपना जाल फैला रहे हैं। ऐसे लिंक पर क्लिक करने से, उपयोगकर्ता पैसे खो सकते हैं या उनके फोन हैक हो सकते हैं और धोखाधड़ी करने वाले बैंक खाते के विवरण सहित उनकी संवेदनशील जानकारी चुरा सकते हैं। ये संदेश उन शहरों में रहने वाले लोगों को भी मिल रहे हैं जहां अभी तक 5जी सेवाएं लॉन्च ही नहीं हुई हैं।
बता दें कि जिओ और एयरटोल 1-2 साल के भीतर पूरे भारत में 5जी सेवाएं लॉन्च करने का लक्ष्य बना रहे हैं। वहीं वोडाफोन-आईडिआ अभी भी दौड़ में पीछे है। दरअसल 5जी इंटरनेट की स्पीड 4जी की स्पीड से 10-12 गुना तक तेज होगी। एंटरटेनमेंट से लेकर मेडिकल तक में यह खूब काम आने वाला है। इसकी इंटरनेट स्पीड इतनी तेज होगी कि कुछ ही सेकेंड में एचडी क्वालिटी की पूरी फिल्म डाउनलोड हो जाएगी। यही कारण है कि देश भर में इसका बेसब्री से इंजतार किया जा रहा है।