Video: MP में लगे कथित 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, मुस्लिम सरपंच की जीत के बाद समर्थकों ने कहा ‘पाकिस्तान जीत गया’, केस दर्ज

By आजाद खान | Published: July 3, 2022 11:01 AM2022-07-03T11:01:40+5:302022-07-03T11:11:04+5:30

इस पर बोलते हुए पुलिस ने कहा कि उन्हें इस बात की शिकायत मिली थी यहां पर कथित पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए है। पुलिस ने गांव वालों की शिकायत के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है।

Video Slogans Pakistan Zindabad raised in MP katni after victory Muslim Sarpanch supporters said Pak won case registered | Video: MP में लगे कथित 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, मुस्लिम सरपंच की जीत के बाद समर्थकों ने कहा ‘पाकिस्तान जीत गया’, केस दर्ज

Video: MP में लगे कथित 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, मुस्लिम सरपंच की जीत के बाद समर्थकों ने कहा ‘पाकिस्तान जीत गया’, केस दर्ज

Highlightsमध्य प्रदेश के कटनी में कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भोपाल: मध्य प्रदेश के कटनी जिले की चाका पंचायत का एक वीडिया खूब वायरल हो रहा है जिसमें मुस्लिम प्रत्याशी के चुनाव जीतने के बाद कथित तौर पर पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाए गए है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, मामले में सीएसपी विजय प्रताप सिंह ने बताया है कि उन्हें यह शिकायत मिली है कि पंचायत चुनाव में मुस्लिम प्रत्याशी के चुनाव जीतने पर पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगे है। उनका यह भी कहना है कि इस घटना को वहां मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड किया था जिसे बाद में सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। पुलिस घटना की जांच में लग गई है। 

क्या है पूरा मामला

दैनिक भास्कर की एक खबर के मुताबिक, कटनी चाका ग्राम पंचायत का है जहां से रहीसा बेगम पति वाजिद खान ने सरपंच पद पर से जीता था। यह मामला शुक्रवार की रात है जब कुछ युवक मुस्लिम प्रत्याशी के घर के पास जमा हुई है और जीत की खुशी में नारा लगाने लगे। 

वीडियो में भींड द्वारा 'जीत गया भाई जीत गया पाकिस्तान जीत गया' के नारे लगाए जा रहे है। बताया जा रहा है यह वीडियो पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना का है जो शनिवार को सामने आया है। 

शिकायत पर केस हुआ दर्ज

खबर के मुताबिक, वीडियो के वायरल होने के बाद गांव वालों ने शनिवार को इसको लेकर थाने में शिकायत कराई है। गांवा वालों का कहना है कि जीत के बाद करीब 30 से 40 लोगों ने पहले रैली निकाली थी और उसके पास वे प्रत्याशी के घर के पास जमा हुए थे। इसके बाद इन लोगों द्वारा यह कथित नारा लगाया गया है। 

उनके अनुसार, नारा लगाने वालों को वह पहचानते है और इसमें कुछ लोग बाहर के भी हो सकते है, इस बात से भी गांव वालों ने इन्कार नहीं किया है। मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू हो गई है। 
 

Web Title: Video Slogans Pakistan Zindabad raised in MP katni after victory Muslim Sarpanch supporters said Pak won case registered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे