पुलिस विभाग में बड़ा फर्जीवाड़ा, पांच साल से सिपाही जीजा की जगह नौकरी कर रहा था साला

By वैशाली कुमारी | Published: June 19, 2021 11:38 AM2021-06-19T11:38:44+5:302021-06-19T11:38:44+5:30

उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में 5 साल से जीजा की जगह उसका साला नौकरी करते हुए पकड़ा गया। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

UttarPradesh: Brother-in-law instead of brother-in-law did duty in police, case registered | पुलिस विभाग में बड़ा फर्जीवाड़ा, पांच साल से सिपाही जीजा की जगह नौकरी कर रहा था साला

प्रतीकात्मक तस्वीर। (फाइल फोटो)

Highlights मुरादाबाद के कोतवाली ठाकुरद्वारा में पीआरवी के वाहन संख्या 0281 पर कांस्‍टेबल अनिल कुमार की जगह सुनील उर्फ सनी ड्यूटी पर तैनात था। कांस्टेबल अनिल कुमार ने पांच साल पहले पुलिस विभाग के पद को बगैर छोड़े शिक्षा विभाग में नौकरी ले ली थी।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। यह फर्जीवाड़ा पुलिस विभाग में देखा गया है जहां 5 साल से जीजा की जगह साले नौकरी करते हुए पकड़ा गया। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद कई और खुलासे भी हो सकते हैं। पुलिस विभाग के ऊंचे पद पर बैठे अधिकारियों को इस मामले ने हैरान कर दिया है।

दरअसल मुरादाबाद के कोतवाली ठाकुरद्वारा में पीआरवी के वाहन संख्या 0281 पर कांस्‍टेबल अनिल कुमार की जगह सुनील उर्फ सनी ड्यूटी पर तैनात था। मैं लगभग 5 साल से अनिल कुमार की जगह 112 पीआरवी पर ड्यूटी कर रहा था। इस मामले की जब शिकायत की गई तो आरोपी को पकड़ा गया और जांच में विभाग की चूक पकड़ी गई। आरोपित सुनील कुमार सन्नी फ़र्जी सिपाही है। इस मामले में सुनील कुमार के जीजा अनिल कुमार को हिरासत में लिया गया है जबकि सुनील पहले ही फरार हो गया है। एएसपी अनिल कुमार यादव ने बताया पूरे मामले की जांच की जा रही है। एक शिकायत के आधार पर इस पूरे मामले को पकड़ा गया है।

बताया जा रहा है कि आरोपित मुजफ्फरनगर का निवासी है। वही दूसरी ओर खबर आयी है कि जीजा अनिल कुमार शिक्षा विभाग में तैनात है। जीजा अन‍िल कुमार को गांव बहोड़, खतौली ज‍िला मुज़फ्फरनगर का न‍िवासी बताया जा रहा है। वहीं साले सुनील कुमार भी मुज़फ्फरनगर के ही गांव गंघाडी, खतौली का न‍िवासी है।

माना जा रहा है कि कांस्टेबल अनिल कुमार ने पांच साल पहले पुलिस विभाग के पद को बगैर छोड़े शिक्षा विभाग में नौकरी ले ली थी। इसके बाद पुलिस विभाग में अनिल की जगह सुनील ड्यूटी करने लगा। इस मामले में अभी कई जानकारियाँ सामने आना बाकी है।

Web Title: UttarPradesh: Brother-in-law instead of brother-in-law did duty in police, case registered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे