उत्तर प्रदेश सड़क दुर्घटनाः काला गुरुवार?, लखनऊ, हरदोई और बलरामपुर में 19 की मौत और दर्जनों घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 15, 2025 18:45 IST2025-05-15T18:44:58+5:302025-05-15T18:45:44+5:30

Uttar Pradesh road accident: सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा का कहना है कि लगभग 80 यात्रियों को लेकर बेगूसराय से दिल्ली जा रही एक निजी बस में सुबह लगभग पांच बजे ‘गियरबॉक्स’ में ‘शॉर्ट सर्किट’ के कारण आग लग गई। उस वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे।

Uttar Pradesh road accident Black Thursday 19 dead dozens injured in Lucknow, Hardoi and Balrampur | उत्तर प्रदेश सड़क दुर्घटनाः काला गुरुवार?, लखनऊ, हरदोई और बलरामपुर में 19 की मौत और दर्जनों घायल

file photo

Highlightsलक्खी देवी (55), सोनी महतो (26), देवराज (तीन), साक्षी (दो) और मधुसूदन (21) की मौत हो गयी। शुरुआती पुलिस जांच में पता चला है कि बस का आपातकालीन द्वार खराब हो गया था।टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Uttar Pradesh road accident: उत्तर प्रदेश के लिये बृहस्पतिवार हादसों का दिन रहा। राज्य की राजधानी लखनऊ के साथ-साथ हरदोई और बलरामपुर समेत विभिन्न जिलों में दुर्घटनाओं में 19 लोगों की मौत हो गयी तथा दर्जनों अन्य घायल हो गये। सबसे बड़ा हादसा आज सुबह लखनऊ स्थित किसान पथ पर मोहनलालगंज के पास हुआ जहां एक निजी बस में अचानक आग लगने से दो बच्चों समेत पांच यात्रियों की मौत हो गई। सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा का कहना है कि लगभग 80 यात्रियों को लेकर बेगूसराय से दिल्ली जा रही एक निजी बस में सुबह लगभग पांच बजे ‘गियरबॉक्स’ में ‘शॉर्ट सर्किट’ के कारण आग लग गई। उस वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे।

दमकलर्मियों के तमाम प्रयासों के बावजूद इस घटना में पांच यात्रियों लक्खी देवी (55), सोनी महतो (26), देवराज (तीन), साक्षी (दो) और मधुसूदन (21) की मौत हो गयी। वर्मा ने बताया कि इस हादसे में कई अन्य लोग घायल भी हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि शुरुआती पुलिस जांच में पता चला है कि बस का आपातकालीन द्वार खराब हो गया था।

जिससे यात्री पीछे के हिस्से में फंस गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताया और अधिकारियों को घायलों का तत्काल इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। राजधानी से सटे हरदोई जिले में पूर्वाह्न करीब पौने 10 बजे हरदौल मऊ गांव के पास एक ऑटोरिक्शा और डंपर की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

बांगरमऊ से संडीला जा रहे इस ऑटोरिक्शा में नौ यात्री सवार थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान रंजीत राठौर (25), अंकित कुमार (20), अरविंद (20), फूलजहां (24), निसार (40) और बिटाना (25) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल सिराज (26), अयाज (दो) और जुगनू (सात) को संडीला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां से उन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। अयाज की हालत गंभीर बतायी जाती है।

हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन का कहना है कि डंपर चालक अपना वाहन लेकर मौके से भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर, बलरामपुर जिले में बलरामपुर-तुलसीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार देर रात एक भीषण टक्कर में शादी से लौट रहे एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक चकवा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास कुमार ने अस्पताल का दौरा किया और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस बीच, सोनभद्र में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर जिलाधिकारी कार्यालय के पास एक ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार बुजुर्ग दंपति की मौत हो गयी जबकि उनका बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गया।

हादसे में मरने वालों की पहचान कचनरवा गांव निवासी अमृत उरांव (62) और उनकी पत्नी मंटोरनी देवी (57) के रूप में हुई है। गम्भीर रूप से घायल उनके बेटे का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

अमेठी के मुसाफिरखाना क्षेत्र में कनकूपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस घटना में 70 वर्षीय ओम प्रकाश अग्रहरि की मौत हो गई। पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार को जब्त कर लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है, हालांकि चालक अब भी फरार है।

Web Title: Uttar Pradesh road accident Black Thursday 19 dead dozens injured in Lucknow, Hardoi and Balrampur

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे