UP: नाली के पानी से नारियल धोता था ठेले वाला, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
By आजाद खान | Published: June 6, 2023 05:43 PM2023-06-06T17:43:34+5:302023-06-06T17:53:08+5:30
वीडियो में यह देखने को मिला है कि कैसे एक नारियल वाला गंदी नाली का पानी बोतल में निकाल रहा है और उसे नारियल पर छिड़क रहा है। घटना का वीडियो वायरल होने पर उसकी गिरफ्तारी हुई है।

फोटो सोर्स: Twitter @MrSinha_/@noidapolice
लखनऊ: यूपी के नोएडा में पुलिस द्वारा एक नारियल बेचने वाले को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक नारियल बेचने वाले को नाली से पानी निकालकर नारियल पर छिड़कते हुए देखा गया है। ऐसे में नारियल बेचने वाले की इस हरकत का किसी ने वीडियो बना लिया था जो देखते ही देखते वायरल हो गया था।
घटना का वीडियो जब वायरल हुआ तो पुलिस ने भी इस पर एक्शन लिया और यूपी पुलिस ने ट्वीट को नोएडा पुलिस को टैक करते हुए लिखा कि "कृपया सूचनार्थ एवं आवश्यककार्यवाही हेतु।" इसके बाद नारियल बेचने वाले पर कार्रवाई हुई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
क्या दिखा वीडियो में
वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि नारियल बेचने वाला अपने ठेले से एक बोतल ले जाता है और पास के नाली से उसमें पानी भर लेता है। इसके बाद वह वापस ठेले पर आता है और वहां पानी छिड़कता है। वह इस प्रक्रिया को कई बार दोहराता है और इसी तरीके से नारियल पर पानी छिड़कता जाता है।
@dmgbnagar@Uppolice कृपया इस वीडियो की जांच कर कार्यवाही करें। https://t.co/xSg5uRwg0Q
— Bhanu Pratap Singh (@bpsinghjas) June 5, 2023
ऐसे में वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर दिया था। वीडियो के आधार पर नारियल बेचने वाला पर कार्रवाई हुई है। नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार नारियल बेचने वाले का फोटो भी ट्वीट किया है और लिखा है कि "उक्त प्रकरण में थाना बिसरख पुलिस द्वारा आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की गई।"
क्या है पूरा मामला
नोएडा जिले में थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी के बाहर नारियल पानी बेचने वाले एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर एक वीडियो आने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है जिसमें वह नारियलों पर नाली का पानी छिड़कता हुआ नजर आ रहा है। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर रविवार को एक वीडियो आया जिसमें आरोपी नाली से गंदा पानी एक बोतल में भर कर उसे अपने ठेले पर रखे नारियलों पर छिड़कते नजर आ रहा है।
पुलिस ने की कार्रवाई
सिंह के अनुसार, इस विक्रेता का नाम समीर (28 वर्ष) है और वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति ने उसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 270 तथा 504 के तहत मामला दर्ज कर, उसे गिरफ्तार कर लिया है। उनके अनुसार, आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि धूल के कारण उसके नारियल गंदे हो गए थे और उसने जल्दबाजी में नाली के पानी से नारियल धोए।
भाषा इनपुट के साथ