अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई : बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर नकेल, अवैध कब्जे वाले भूखंड पर बुलडोजर

By भाषा | Published: August 29, 2020 04:34 PM2020-08-29T16:34:03+5:302020-08-29T16:40:53+5:30

गोदाम मुख्तार अंसारी की पत्नी और साले के नाम पर था। गोदाम के लिए कुछ काश्तकारों की जमीन पर कब्जा किया गया था। बिना जिलाधिकारी के अनुमति के अनुसूचित जाति के लोगों से भी जमीन खरीदी गई थी। कार्रवाई करते हुए जमीन को खाली करवाया गया है : जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी मऊ

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath Action against encroachment MLA Mukhtar Ansari bulldozer illegal occupied plot | अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई : बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर नकेल, अवैध कब्जे वाले भूखंड पर बुलडोजर

मुख्तार के करीबी सहयोगी रईस कुरैशी के अवैध बूचड़खाने को जिला प्रशासन ने गिरा दिया था। (file photo)

Highlightsजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि गोदाम अंसारी की पत्नी के नाम पर था और इसमें कुल चार साझेदार हैं।कई और काश्तकारों के नाम शामिल हैं और जिसका अभी जल्द ही एग्रिमेंट कराकर लिखवाने का काम किया गया।गोदाम मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी और साले आतिफ अंसारी के नाम पर था।

मऊ/लखनऊः बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए गए भूखंडों को खाली कराने की प्रशासन की मुहिम शनिवार को भी जारी रही और एक भूखंड पर बने गोदाम को बुलडोजर से ढहा दिया गया।

जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि गोदाम अंसारी की पत्नी के नाम पर था और इसमें कुल चार साझेदार हैं। उन्होंने बताया कि गोदाम बनाने के लिए अवैध रूप से ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर गया लिया था। त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में ग्राम समाज की जमीन का अवैध तरीके से दाखिल-खारिज करा लिया गया था।

उन्होंने बताया कि इस मामले में और भी जांच चल रही है, जिसमें कई और काश्तकारों के नाम शामिल हैं और जिसका अभी जल्द ही एग्रिमेंट कराकर लिखवाने का काम किया गया। गोदाम मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी और साले आतिफ अंसारी के नाम पर था। इससे पहले शुक्रवार को जिले के सदर विधानसभा से मुख्तार के करीबी सहयोगी रईस कुरैशी के अवैध बूचड़खाने को जिला प्रशासन ने गिरा दिया था।

ध्वस्त किये गये मुख्तार के दो अवैध निर्माण

सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्राधिकारियों ने कुख्यात अपराधी से नेता बने मुख्तार अंसारी के स्वामित्व वाले दो अवैध निर्माण राजधानी लखनऊ के डालीबाग क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह ध्वस्त कर दिये। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि जेसीबी मशीनों से भवनों को गिराये जाते समय बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘गैंगस्टर मुख़्तार अंसारी की अवैध प्रॉपर्टी को आज यूपी पुलिस (ने) तोड़ दिया।

तोड़-फोड़ का सारा खर्च योगी सरकार गैंगस्टर से ही लेगी।'' उन्होंने कहा कि अपराधी या तो अपराध छोड़ दें या फिर ऐसे और कड़े फ़ैसले झेलने के लिए तैयार रहें । उधर सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि ध्वस्त किये गये दो टॉवर हैं, जो निष्क्रांत संपत्ति पर बने थे। विभाजन के समय जो लोग भारत छोड़कर पाकिस्तान चले गए थे, उनकी जो भूमि यहां थी, उसे निष्क्रांत श्रेणी में रखा गया था। प्रवक्ता ने बताया कि ध्वस्तीकरण में हुए खर्च को वसूला जाएगा और प्राथमिकी भी दर्ज होगी।

साथ ही जिन अधिकारियों के समय यह अवैध निर्माण हुआ, उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त निर्माण का नक्शा लखनउ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने स्वीकृत नहीं किया था। राज्य सरकार ने मऊ से बसपा के वर्तमान विधायक मुख्तार के निकट सहयोगियों की संपत्तियां हाल ही में विभिन्न जिलों में जब्त की हैं और गाजीपुर में मुख्तार के चार सहयोगियों के शस्त्र लाइसेंस भी निलंबित किये हैं। 

Web Title: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath Action against encroachment MLA Mukhtar Ansari bulldozer illegal occupied plot

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे