यूपी: ATS को मिली बड़ी कामयाबी, खालिस्तानी आतंकियों को हथियार सप्लाई करने वाला जावेद हापुड़ से गिरफ्तार

By अजीत कुमार सिंह | Published: June 7, 2020 08:46 PM2020-06-07T20:46:38+5:302020-06-07T20:46:38+5:30

यूपी ATS ने खालिस्तानी आतंकवादियों को हथियार सप्लाई करने के आरोप में जावेद को गिरफ्तार किया है. जावेद को हापुड़ से गिरफ्तार किया गया है. जावेद के खिलाफ मेरठ, मोहाली में लूट, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं.

Uttar Pradesh Anti-Terrorism Squad has arrested one Javed, a resident of Meerut, from Hapur for supplying arms & ammunition to Khalistani terrorists- UP Police | यूपी: ATS को मिली बड़ी कामयाबी, खालिस्तानी आतंकियों को हथियार सप्लाई करने वाला जावेद हापुड़ से गिरफ्तार

खालिस्तानी आतंकियों को हथियार सप्लाई करने के आरोप में जावेद गिरफ्तार. फोटो (ANI)

Highlights 2016 में उसने राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के पंजाब के उप प्रमुख रिटा. ब्रिगेडियर जगदीश कुमार का मर्डर करने वाले खालिस्तानी आतंकवादी को हथियारों की सप्लाई की थी.एटीएस सूत्रों के अनुसार जावेद अमृतसर में 35 से ज्यादा अवैध हथियार सप्लाई कर चुका है. 


उत्तर प्रदेश के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यूपी एटीएस ने खालिस्तानी आतंकवादियों को हथियार और गोला-बारूद सप्लाई करने के आरोप में जावेद को गिरफ्तार किया है. जावेद को हापुड़ से गिरफ्तार किया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि मेरठ के रहने वाले जावेद के खिलाफ मेरठ, मोहाली में लूट, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं. जावेद मेरठ के किठौर का रहने वाला है. यूपी एटीएस ने हापुड़ पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में जावेद को हापुड़ के थाना देहात के गढ़ रोड से गिरफ्तार किया. 


जावेद से यूपी पुलिस ने कई घंटों तक पूछताछ की उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि जावेद को पकड़ने के लिए मारे गये छापे के वक्त हापुड़ में हंगामे जैसे हालात बन गये थे. पुलिस से बचने के लिए जावेद संगमरमर के गोदाम में छुपा हुआ था. जावेद के पास दो बैग भी बरामद हुए हैं.

 पूछताछ में जावेद ने बताया कि 2016 में उसने राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के पंजाब के उप प्रमुख रिटा. ब्रिगेडियर जगदीश कुमार का मर्डर करने वाले खालिस्तानी आतंकवादी को हथियारों की सप्लाई की थी. NIA इस मामले की जांच कर रही है. 
कैसे हुआ खुलासा

पंजाब पुलिस ने कुछ खालिस्तान समर्थक आतंकियो को पकड़ा था. आतंकियों से पूछताछ में ही ये खुलासा हुआ कि इन लोगों को हथियार की सप्लाई मेरठ का रहने वाला जावेद करता था. पंजाब पुलिस को इसके बाद से ही जावेद की तलाश थी. पंजाब पुलिस से मिली जानकारी के बाद यूपी एटीएस ने जावेद को गिरफ्तार कर किया. जावेद की गिरफ्तारी की जानकारी पंजाब पुलिस को दे दी गई है. एटीएस सूत्रों के अनुसार जावेद अमृतसर में 35 से ज्यादा अवैध हथियार सप्लाई कर चुका है. 

Web Title: Uttar Pradesh Anti-Terrorism Squad has arrested one Javed, a resident of Meerut, from Hapur for supplying arms & ammunition to Khalistani terrorists- UP Police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे