Shahjahanpur Murder: शादी समारोह में चली गोली, अवैध संबंध के चक्कर में अमित की हत्या; आरोपी फरार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 24, 2025 11:06 IST2025-05-24T11:04:39+5:302025-05-24T11:06:33+5:30

Shahjahanpur Murder: शाहजहांपुर में अमित त्रिवेदी की अवैध संबंध के कारण हत्या हो गई है पुलिस ने खुलासा किया है कि यह हत्या प्रेम प्रसंग के चलते व्यक्तिगत रंजिश के चलते की गई थी।

up young man was shot dead in Shahjahanpur due to illicit relations | Shahjahanpur Murder: शादी समारोह में चली गोली, अवैध संबंध के चक्कर में अमित की हत्या; आरोपी फरार

Shahjahanpur Murder: शादी समारोह में चली गोली, अवैध संबंध के चक्कर में अमित की हत्या; आरोपी फरार

Shahjahanpur Murder:उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक विवाह समारोह उस वक्त मातम पसर गया, जब अमित त्रिवेदी की निर्मम हत्या कर दी गई। विवाह में शामिल होने आए शख्स अमित को दो लोगों ने गोलियों से भून दिया जिसके बाद मौके पर उसकी मौत हो गई। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी। 

शुरुआती जांच के अनुसार, पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बताया कि निगोही थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेबा मुकुंदपुर में वधु पक्ष की ओर से अमित त्रिवेदी (32) विवाह समारोह में आया था लेकिन शुक्रवार रात गांव के बाहर चकरोड पर उसका शव मिला। उन्होंने बताया कि अमित की गोली मारकर हत्या की गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि अमित की पत्नी की मौत हो चुकी थी और अमित का ससुराल इसी गांव में था। उन्होंने बताया कि पूछताछ से पता चला कि रिश्तेदारी में एक महिला से अवैध संबंधों के कारण अमित की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। 

एसपी ने बताया कि विवाह समारोह में आए दो व्यक्तियों अभिषेक तथा अमन के विरुद्ध हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है। 

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। बता दें कि इस पूरे प्रकरण के कारण शादी समारोह में मातम पसर गया पूरे गांव में दहशत का माहौल है। 
 

Web Title: up young man was shot dead in Shahjahanpur due to illicit relations

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे