UP News: वाराणसी में अपने ही परिवार का कातिल बना शख्स, पत्नी और 3 बच्चों को मारी गोली

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 5, 2024 05:35 PM2024-11-05T17:35:39+5:302024-11-05T17:37:20+5:30

UP News: एक महिला और उसके तीन बच्चों की हत्या कर दी गई है तथा मृतका का पति राजेंद्र फरार है

UP Varanasi man murder his own family shot his wife and 3 children | UP News: वाराणसी में अपने ही परिवार का कातिल बना शख्स, पत्नी और 3 बच्चों को मारी गोली

UP News: वाराणसी में अपने ही परिवार का कातिल बना शख्स, पत्नी और 3 बच्चों को मारी गोली

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार के चार लोगों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी, जिसमें पत्नी, दो बेटे और एक बेटी शामिल है। 

पुलिस के अनुसार, भेलूपुर थाने के भैदैनी क्षेत्र में राजेंद्र गुप्ता नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी नीतू (45), बेटे नवनेंद्र (25) और सुबेंद्र (15) तथा बेटी गौरांगी (16) की सोमवार देर रात कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। 

पुलिस के मुताबिक, वारदात के बाद गुप्ता घटनास्थल से फरार हो गया। उसने बताया कि गुप्ता के मकान में रहने वाले किरायेदारों ने पुलिस को मंगलवार दोपहर वारदात की सूचना दी, जिसके बाद अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।

पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) गौरव बंदसवाल ने बताया कि भेलूपुर थाने को सूचना मिली कि एक महिला और उसके तीन बच्चों की हत्या कर दी गई है तथा मृतका का पति राजेंद्र फरार है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राजेंद्र की मां से पूछताछ की। 

बंदसवाल के अनुसार, राजेंद्र की मां ने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण उसके बेटे और बहू के बीच रोजाना झगड़ा होता था। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि राजेंद्र ने ही चारों हत्या की हैं और वह वारदात के बाद से फरार है।

बंदसवाल के मुताबिक, राजेंद्र 1997 से हत्या के एक मुकदमे का सामना कर रहा है और वह जमानत पर जेल से बाहर है। उन्होंने बताया कि वारदात सोमवार देर रात की लग रही है और घटनास्थल से पिस्तौल के खोखे बरामद किए गए है। बंदसवाल ने कहा कि राजेंद्र की तलाश जारी है और पुलिस घटना की अन्य पहलुओं से भी जांच कर रही है।

Web Title: UP Varanasi man murder his own family shot his wife and 3 children

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे