UP: एलएलबी की परीक्षा में छात्रा करने जा रही थी नकल, परीक्षा हॉल से प्रश्न पत्र की भेज रही थी फोटो

By भाषा | Published: September 30, 2022 08:00 AM2022-09-30T08:00:50+5:302022-09-30T08:08:24+5:30

मामले में बोलते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ.ओमप्रकाश ने बताया कि पेपर निरस्त किया जाए या नहीं, इसके लिए समिति बना दी गई है।

up agra girl try to give cheat in llb exam send photo of question paper via phone rbs college arrested | UP: एलएलबी की परीक्षा में छात्रा करने जा रही थी नकल, परीक्षा हॉल से प्रश्न पत्र की भेज रही थी फोटो

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsआगरा के एक कॉलेज में एलएलबी की परीक्षा के दौरान नकल की कोशिश की गई है। परीक्षा में बैठी एक छात्रा ने मोबाइल से प्रश्न के फोटो खिंचकर बाहर भेज रही थी। शिक्षक ने छात्रा को रंगे-हाथों पकड़ लिया और पुलिस को उसकी मोबाइल सौंप दी गई।

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के आगरा के आर बी एस कॉलेज में एलएलबी की परीक्षा के दौरान एक छात्रा ने अपने मोबाइल से प्रश्न पत्र की तस्वीर लेकर किसी को भेज दिया, इस दौरान ड्यूटी पर तैनात एक शिक्षिका ने उसे मौके से पकड़ लिया और प्राचार्य को सूचना दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। 

पुलिस ने बताया कि प्राचार्य ने थाना हरीपर्वत में तहरीर दी है जिसके आधार पर छात्रा का मोबाइल जब्त कर लिया गया है। 

क्या है पूरा मामला

तहरीर में कहा गया है कि आगरा के डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में बीए एलएलबी, एलएलबी और बीएड की परीक्षाएं चल रही हैं। इसमें कहा गया है कि गुरुवार को सुबह आठ बजे से एलएलबी द्वितीय वर्ष की परीक्षा थी। 

परीक्षा केंद्र पर डीएस कॉलेज ऑफ लॉ की छात्रा मोबाइल लेकर पहुंच गई और जैसे ही पेपर शुरू हुआ उसके दस मिनट बाद उसने अपने मोबाइल से फोटो खींचकर किसी को बाहर भेज दिया। इसमें कहा गया है कि इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात शिक्षिका की उस पर नजर पड़ गई और उन्होंने छात्रा को पकड़ लिया। 

पेपर निरस्त के लिए बनाई गई है समिति

परीक्षा नियंत्रक डॉ.ओमप्रकाश ने बताया कि तस्वीर लेकर भेजने वाली छात्रा का नाम नीतू है और उसका मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि पेपर निरस्त किया जाए या नहीं, इसके लिए समिति बना दी गई है। उन्होंने बताया कि छात्रा का रजिस्टे्रशन भी निरस्त किया जायेगा। 

छात्रा ने शिक्षकों के साथ की अभद्रता

पुलिस ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि उसने पेपर किसे भेजा था और क्या पूर्व में भी उसने ऐसा किया था। इस बीच, अकादमिक कुल सचिव संजीव कुमार ने बताया कि छात्रा ने शिक्षकों के साथ अभद्रता की है। 

 

Web Title: up agra girl try to give cheat in llb exam send photo of question paper via phone rbs college arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे