Watch: 6 फीट गड्ढे में भू-समाधि ले रहा था शख्स, ऐन मौके पर पुलिस ने ऐसे बचाई युवक की जान, देखें वायरल वीडियो

By आजाद खान | Published: September 28, 2022 12:52 PM2022-09-28T12:52:28+5:302022-09-28T13:18:53+5:30

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पुलिस द्वारा पीड़ित को बचाते हुए देखा जा रहा है। मामले में कार्रवाई कर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

unnao news subham goswami taking samadhi 6 feet pit local sadhu up police saved life see viral video | Watch: 6 फीट गड्ढे में भू-समाधि ले रहा था शख्स, ऐन मौके पर पुलिस ने ऐसे बचाई युवक की जान, देखें वायरल वीडियो

फोटो सोर्स: Twitter @Benarasiyaa

Highlightsयूपी के उन्नाव में झांसा देकर एक युवक को जिंदा भू-समाधि दिलाया गया है। इस आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित को यह यकीन दिलाया गया था कि जिंदा भू-समाधि लेने से उसे सिद्धि प्राप्त होगी।

लखनऊ: यूपी के उन्नाव (Unnao) में एक युवक को जिंदा भू-समाधि दिलाने की बात सामने आई है। मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है। शुरुआती जानकारी के आधार पर यह कहा जा रहा है कि आरोपियों ने पूजापाठ पर यकीन करने वाले युवक को सिद्धि प्राप्त होने का झांसा देकर उसे जिंदा भू-समाधि लेने के लिए राजी करवा लिया था। 

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने यह कबूला है कि उन लोगों ने धन के लालच में इस काम को अन्जाम दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि गांव वालों द्वारा नवरात्रि (Navratri) में मोटा चढ़ावा चढ़े इसलिए इस जिंदा भू-समाधि को तैयार किया जा रहा था। 

क्या है दिखा वीडियो

जानकारी के अनुसार, यह घटना उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव का है जहां शुभम गोस्वामी नामक एक शख्स को झांसा देकर उसे जिंदा भू-समाधि दिलाई गई है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। 

जारी वीडियो में यह देखा गया है कि कुछ पुलिस वाले तेजी से चिल्लाते हुए जिंदा भू-समाधि की ओर भाग रहे है। वीडियो के अगले हिस्से में एक भू-समाधि को देखा जा रहा है और उसके आस-पास कुछ पुजारी को बैठे देखा गया है। 

इसके बाद पुलिस द्वारा जिंदा भू-समाधि को हटाया गया और उसमें से पीड़ित शुभम गोस्वामी को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि अगर पुलिस सही समय पर नहीं पहुंचती तो पीड़ित की जान भी जा सकती थी। 

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि पीड़ित शुभम गोस्वामी चार-पांच साल से गांव के बाहर झोपड़ी बनाकर रह रहा था। ऐसे में वह इस दौरान कुछ पुजारियों के संपर्क में आया था और लगातार पूजापाठ करने लगा था। 

आरोप है कि पुजारी मुन्नालाल व शिवकेश दीक्षित ने पीड़ित को सिद्धि प्राप्त होने की लालच देकर जिंदा-भू समाधि लेने के लिए राजी कर लिया था। पुजारियों का मानना था कि अभी नवरात्रि चल रहा है, ऐसे में जिंदा-भू समाधि बनाकर लोगों को चढ़ावे के लिए बुलाया जाएगा जिससे उनकी अच्छी कमाई होगी। 

Web Title: unnao news subham goswami taking samadhi 6 feet pit local sadhu up police saved life see viral video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे