उज्जैन: दो ड्रग माफिया गिरफ्तार, 45 ग्राम स्मैक पाउडर, 17 ग्राम एमडी पाउडर बरामद

By बृजेश परमार | Published: November 22, 2022 08:18 PM2022-11-22T20:18:38+5:302022-11-22T20:18:38+5:30

सूचना पर थाना महाकाल एवं क्राइम ब्रांच टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचे। टीम ने दो लोगो को पकड़ा और उनकी तलाशी में  45 ग्राम स्मैक पाउडर, 17 ग्राम एम डी पाउडर (ड्रग), दो मोबाईल फोन व एक मोटर सायकल प्लेटीना बरामद की गई है।

Ujjain Two drug mafia arrested, 45 grams of smack powder, 17 grams of MD powder recovered | उज्जैन: दो ड्रग माफिया गिरफ्तार, 45 ग्राम स्मैक पाउडर, 17 ग्राम एमडी पाउडर बरामद

उज्जैन: दो ड्रग माफिया गिरफ्तार, 45 ग्राम स्मैक पाउडर, 17 ग्राम एमडी पाउडर बरामद

Highlightsआरोपी यासीन पिता युनूस लाला अमरपुरा उज्जैन पर पूर्व में लगभग आधा दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैंसाथ ही उसके साथी शाह जमाल पिता अनवर अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर हैपुलिस ने दोनों से दो मोबाईल एवं एक मोटर सायकल भी बरामद की है

उज्जैन: महाकाल थाना पुलिस ने दो ड्रग माफिया को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 45 ग्राम स्मैक एवं 17 ग्राम एमडी पाउडर बरामद किया है। आरोपी यासीन पिता युनूस लाला अमरपुरा उज्जैन पर पूर्व में लगभग आधा दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं। उसके साथी शाह जमाल पिता अनवर भवानीमंडी राजस्थान अंतर राज्यीय ड्रग तस्कर है। पुलिस ने दोनों से दो मोबाईल एवं एक मोटर सायकल भी बरामद की है।

महाकाल थाना पुलिस को मुखबीर से सोमवार को सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति स्मैक पावडर व एमडी पावडर की डिलीवरी करने के लिए लालपुर ब्रिज के नीचे खड़े है। सूचना पर थाना महाकाल एवं क्राइम ब्रांच टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचे। टीम ने दो लोगो को पकड़ा और उनकी तलाशी में  45 ग्राम स्मैक पाउडर, 17 ग्राम एम डी पाउडर (ड्रग), दो मोबाईल फोन व एक मोटर सायकल प्लेटीना बरामद की गई है। 

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना महाकाल पर अपराध क्रमांक 689/22 धारा 8/21,22 स्वापक औषधि और मन प्रभावित पदार्थ अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगणों से उनके साथी व माल लाने के स्थान व अन्य साथी आरोपीयो के सम्बंध में पुछताछ की जा रही है। 

पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल के अनुसार अवैध मादक पदार्थ का व्यापार करने वाले ड्रग माफियाओं के विरुद्ध अभियान में इस साल की उज्जैन पुलिस की यह 56 वीं कार्रवाही है। इनमें 80 आरोपियों से 58 लाख की ड्रग जब्त की गई है। 45 ग्राम स्मैक पावडर कीमती लगभग 2,50,000 (दो लाख पचास हजार रूपए) है। 

17 ग्राम एमडी पावडर (ड्रग) कीमती लगभग 1,70,000 (एक लाख सत्तर हजार रूपए) है। उज्जैन निवासी आरोपी के विरुद्ध विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, जुआ एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट आदि के 10 प्रकरण दर्ज हैं।राजस्थान निवासी आरोपी अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर है।

Web Title: Ujjain Two drug mafia arrested, 45 grams of smack powder, 17 grams of MD powder recovered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे