बिहार के पटना में आतंकी गिरोह का खुलासा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले की थी योजना

By शिवेंद्र राय | Published: July 14, 2022 11:52 AM2022-07-14T11:52:23+5:302022-07-14T11:54:41+5:30

बिहार के फुलवारी शरीफ इलाके में एक संदिग्ध आतंकी गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले की योजना बना रहा था। पुलिस ने मोहम्मद जलालुद्दीन और अतहर परवेज को गिरफ्तार किया है। दोनो के संबंध पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े हैं।

Terrorist module bursted in bihar pm modi on target two held | बिहार के पटना में आतंकी गिरोह का खुलासा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले की थी योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में आतंकी गिरोह का भंडाफोड़रिटायर्ड दरोगा है गिरफ्तार संदिग्धप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले की थी योजना

पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक आतंकवादी गिरोह का भंडाफोड़ होने से सनसनी फैल गई है। 12 जुलाई को  हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा इनके निशाने पर था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले के लिए इस संगठन को आतंकियों की बिहार के फुलवारी शरीफ इलाके में ट्रेनिंग भी शुरू हुई थी। बिहार पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने वहीं पर छापा मारकर इन संदिग्धों को धर दबोचा।

इस मामले में जिन लोगों को पकड़ा गया है उनमें एक झारखंड पुलिस का रिटायर्ड दरोगा मोहम्मद जलालुद्दीन और दूसरा अतहर परवेज है। बताया जा रहा है कि अतहर परवेज पटना के गांधी मैदान में हुए बम धमाकों के आरोपी मंजर का सगा भाई है।

PFI से जुड़ा है तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  मोहम्मद जलालुद्दीन और अतहर परवेज के रिश्ते पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े हुए हैं। इन दोनो के पास से कई संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। दोनो संदिग्धों के पास से जो दस्तावेज बरामद किए गए हैं उसमें भारत को साल 2047 तक इस्लामिक मुल्क बनाने की बात की गई है।

आतंक की ट्रेनिंग दी जा रही थी

इस मामले मे अब तक मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद जलालुद्दीन और अतहर परवेज एनजीओ के नाम पर ट्रेनिंग सेंटर चला रहे थे। बिहार के फुलवारी शरीफ इलाके में चल रहे इस ट्रेनिंग सेंटर में युवाओं को मार्शल आर्ट और हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। इस ट्रेनिंग सेंटर में मुस्लिम युवाओं को हिंदुओं के खिलाफ भड़काया जाता था। मोहम्मद जलालुद्दीन और अतहर परवेज सिमी के जेल में बंद सदस्यों को कानूनी सहायता भी मुहैया कराते थे।

इस मामले में इंटेलिजेंस ब्यूरो को सूचना मिली थी कि पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में एक संभावित आतंकी गिरोह सक्रिय है। जिसके बाद पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने 11 जुलाई को नया टोला इलाके में छापेमारी कर दोनों संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया।

Web Title: Terrorist module bursted in bihar pm modi on target two held

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे