वीडियो: कथित अवैध संबंधों के आरोप में शख्स से उठवाया गया गर्म लोहो का छड़, मांगे गए 11 लाख रुपए, पीड़ित के घर वालों ने दर्ज की शिकायत

By आजाद खान | Published: March 2, 2023 03:02 PM2023-03-02T15:02:48+5:302023-03-02T15:43:58+5:30

वीडियो को लेकर यह दावा है कि अंधविश्वास के कारण उसे गर्म लोहे के छड़ को उठाना पड़ा था ताकि वह साबित कर सके कि वह सच्चा है।

telangana Mulugu man gangadhar forced to pick hot iron rod to prove innocency victim wife file complaint video | वीडियो: कथित अवैध संबंधों के आरोप में शख्स से उठवाया गया गर्म लोहो का छड़, मांगे गए 11 लाख रुपए, पीड़ित के घर वालों ने दर्ज की शिकायत

फोटो सोर्स: Twitter @revathitweets

Highlightsतेलंगाना के मुलुगु मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स को कथित तौर पर गर्म लोहे के छड़ को उठाते हुए देखा गया है। दावा है कि पीड़ित का एक महिला के सााथ अवैध संबंध थे, ऐसे में सच्चा साबित होने के लिए उसकी ‘अग्नि परीक्षा’ ली गई है।

हैदराबाद:तेलंगाना के मुलुगु मंडल के बंजारापल्ली गांव का एक मामला सामने आया है जहां पर एक शख्स को कथित तौर पर सच्चा साबित करने के लिए गर्म लोहे के छड़ को उठाने के लिए कहा गया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि शख्स को लोहे के गर्म छड़ को उठाने के लिए मजबूर किया गया है। 

ऐसे में अब पीड़ित की पत्नी ने पुलिस से इसकी शिकायत की है और आरोप लगाया है कि उन्हें परेशान किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जिन पर आरोप लगे है, वे अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार कर रहे है। 

क्या दिखा वीडियो में

दरअसल, कुछ दिन पहले गांव का एक युवक बुजुर्गों के पास ज्याता है और आरोप लगाता है कि पीड़ित गंगाधर के उसके पत्नी के साथ अवैध संबंध है, ऐसे में वह इंसाफ चाहता है। बुजुर्गों ने मामले में फैसला करते हुए दोनों पार्टी से पैसे लिए और मामला सुलझ जाने की बात कही। ऐसे में आरोप है कि पीड़ित से भी बुजुर्गों ने करीब 11 लाख रूपए लिए है। 

कुछ दिन बाद जब मामला सुलझा नहीं तो बुजुर्गों ने पीड़ित को ‘अग्नि परीक्षा’ देने को कहा ताकि वह साबित कर सके कि उसका उस महिला के साथ कोई संबंध नहीं है। ऐसे में कई लोगों के सामने अपनी ‘अग्नि परीक्षा’ भी दी है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। 

ऐसे में वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक शख्स जिसकी पहचान गंगाधर के तौर पर हुई है वह हाथ जोड़े हुए गर्म भट्टी के चारो ओर चक्कर लगा रहा है। इसके अंत में उसे लोहे के गर्म छड़ को पकड़ते और उसे फेंकते हुए देखा गया है। 

‘अग्नि परीक्षा’ में फेल होने का दावा कर रहे है आरोपी

इस घटना के बाद पीड़ित और उसकी पत्नी ने यह दावा किया है कि वह ‘अग्नि परीक्षा’ को पास कर लिया क्योंकि उसकी हाथ नहीं जली है। लेकिन इस पर बुजुर्गों का कहना है कि वह ‘अग्नि परीक्षा’ में फेल हो गया है। ऐसे में पीड़ित की पत्नी ने बुजुर्गों पर आरोप लगाया है कि उसके पति को इस बात को कबूल लेने को कहा जा रहा है कि उसके कथित अवैध संबंध थे। 

यही नहीं बुजुर्गों पर यह भी आरोप लगा है कि पीड़ित परिवार से लिए गए पैसों में से छह लाख खर्च कर दिए गए है और उन्हें परेशान किया जा रहा है। ऐसे में पीड़ित के परिवार वालों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। वहीं दूसरी ओर बुजुर्गों और पीड़ित के खिलाफ शिकायत करने वाले शख्स का कहना है कि पीड़ित ‘अग्नि परीक्षा’ में फेल हो गया है, ऐसे में पैसे देने के बजाय वह पुलिस में शिकायत कर हमें परेशान कर रहा है। 

Web Title: telangana Mulugu man gangadhar forced to pick hot iron rod to prove innocency victim wife file complaint video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे