लॉकडाउन की वजह परेशान थीं टीचर, 17वीं मंजिल से कूदकर कर लिया सुसाइड

By भाषा | Updated: April 25, 2020 09:22 IST2020-04-25T09:22:56+5:302020-04-25T09:22:56+5:30

नोएडा में अब तक कोरोना वायरस के 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और यहां कई इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है.

Teacher was upset due to lockdown, jumped from 17th floor and took suicide | लॉकडाउन की वजह परेशान थीं टीचर, 17वीं मंजिल से कूदकर कर लिया सुसाइड

फाइल फोटो

Highlightsनोएडा में अभी 456 संदिग्ध कोरोना मरीज अभी विभिन्न जगहों पर क्वारंटाइन मे हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 1621 मामले मिले हैं जबकि 25 लोगों की मौत हुई है

नोएडा के सेक्टर 78 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली एक अध्यापिका ने शनिवार तड़के अपनी सोसाइटी की 17वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार महिला लॉकडाउन के चलते मानसिक तनाव में थी। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) संकल्प शर्मा ने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू द्वितीय सोसाइटी के एफ-ब्लाक में रहने वाली 35 वर्षीय भगवती बिष्ट ने शनिवार सुबह 4 बजे के करीब अपनी सोसाइटी की 17वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। अधिकारी ने बताया कि महिला दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में अध्यापिका थीं। उनके पति का मेडिकल का कारोबार है। डीसीपी ने बताया कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के छह नए मामले सामने आए हैं। इनमें से पांच लोग नोएडा के सेक्टर-8 के हैं, जबकि एक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का जवान है। जनपद में अभी तक कुल 109 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, इनमें से 54 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर घर लौट चुके हैं।

Web Title: Teacher was upset due to lockdown, jumped from 17th floor and took suicide

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे