तमिलनाडु: एम्बुलेंस ड्राइवर ने मणिपुर की महिलाओं को 'कोरोना स्प्रेडर्स' कहकर चीन लौटने की दी सलाह, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By स्वाति सिंह | Published: May 19, 2020 02:10 PM2020-05-19T14:10:49+5:302020-05-19T14:13:39+5:30

ड्राइवर ने दो मणिपुरी महिलाओं को "कोरोना स्प्रेडर्स" कहकर बुलाया और  उन्हें चीन जाने के लिए भी कहा। साथ ही ड्राइवर ने महिलाओं से माफी मांगने से इनकार कर दिया ।

Tamil Nadu: Ambulance driver taunts North-East girls as Corona Spreaders' ask to go china, arrested | तमिलनाडु: एम्बुलेंस ड्राइवर ने मणिपुर की महिलाओं को 'कोरोना स्प्रेडर्स' कहकर चीन लौटने की दी सलाह, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोमवार को लड़कियों ने साईंबाबा कॉलोनी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और वीडियो सबूत भी पेश किया।

Highlightsड्राइवर ने दो मणिपुरी महिलाओं को "कोरोना स्प्रेडर्स" कहकर बुलाया घटना के बाद पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार किया है

कोयंबटूर: पूर्वोत्तर भारत की महिलाओं को ताने मारने और उन्हें कोरोना वायरस कहने के आरोप में कोयंबटूर पुलिस ने सोमवार को एक 27 वर्षीय प्राइवेट एम्बुलेंस ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। ड्राइवर ने दो मणिपुरी महिलाओं को "कोरोना स्प्रेडर्स" कहकर बुलाया और  उन्हें चीन जाने के लिए भी कहा। साथ ही ड्राइवर ने महिलाओं से माफी मांगने से इनकार कर दिया । घटना तब हुई जब ये महिलाएं किराने का सामान खरीदने गई थीं। उन्हें एंबुलेंस चालक ने रोका, जिन्होंने उन्हें यह कहते हुए परेशान किया कि 'ये कोरोना फैलाने वाले थे और चीन वापस जा सकते हैं'।

बताया जा रहा है कि दो महिलाएं 19 और 20 साल की उम्र शहर के एक ब्यूटी पार्लर में काम करती हैं। रविवार शाम जब महिलाएं पास के किराने का सामान खरीदने गईं तो शराब के नशे में व्यक्ति ने कथित तौर पर उन्हें परेशान किया। साथ ही उनके सामने ही अपनी शर्ट उतार दी। जब उन्होंने अलग हटने की कोशिश की तो उस व्यक्ति ने कथित तौर पर उन्हें चीनी और कोरोना वायरस कहकर चिढ़ाया। एक पीड़ित ने बताया कि वह आदमी बार-बार हमें ताना मार रहा था। हमने उसे समझाया कि हम चीन से नहीं हैं और इस देश के नागरिक हैं।

इस घटना के बाद सोमवार को लड़कियों ने साईंबाबा कॉलोनी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और वीडियो सबूत भी पेश किया। इसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि तमिलनाडु सिटी पुलिस एक्ट के सेक्शन 75 (i) (c), भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (i) के तहत मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही तमिलनाडु महिला उत्पीड़न निरोधक अधिनियम की धारा 4 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। कोयंबटूर के खोंगसाई ग्रेस में कूकी छात्र संगठन के सचिव के अनुसार, पूर्वोत्तर राज्यों के अधिकांश लोगों को शहर में कोरोना वायरस फैलने के बाद से ऐसी घटनाओं का सामना करना पड़ा है।
 

Web Title: Tamil Nadu: Ambulance driver taunts North-East girls as Corona Spreaders' ask to go china, arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे