सोनम कपूर की सास को नर्स नशीला पदार्थ खिलाकर करती थी चोरी, गहने बेच खरीदे सेकेंड हैंड कार, कर्ज चुकाए और इलाज में खर्च किए

By अनिल शर्मा | Published: April 15, 2022 02:40 PM2022-04-15T14:40:43+5:302022-04-15T15:23:58+5:30

पुलिस के मुताबिक, आरोपी नर्स (अपर्णा रूथ विल्सन) और उसके पति (नरेश कुमार सागर) ने आभूषणों के पैसों से अपना कर्ज चुकाया, माता-पिता का इलाज कराया और एक सेकेंड हैंड कार खरीदी।

sonam Kapoor house loot thieves spent 2 4 cr loot Bought car treated parents paid off debt | सोनम कपूर की सास को नर्स नशीला पदार्थ खिलाकर करती थी चोरी, गहने बेच खरीदे सेकेंड हैंड कार, कर्ज चुकाए और इलाज में खर्च किए

सोनम कपूर की सास को नर्स नशीला पदार्थ खिलाकर करती थी चोरी, गहने बेच खरीदे सेकेंड हैंड कार, कर्ज चुकाए और इलाज में खर्च किए

Highlightsसोनम कपूर की सास के घर से चोरी गहनों के पैसों से आरोपियों ने अपने लिए कार खरीदीपुलिस ने उनके पास से 100 हीरे, छह सोने की चेन, छह हीरे की चूड़ियां, एक हीरे का ब्रेसलेट, दो टॉप, एक पीतल का सिक्का और एक हुंडई आई-10 कार बरामद किए हैं

नई दिल्लीः पुलिस ने फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर के दिल्ली स्थित घर यानी ससुराल से नकदी और करोड़ों के आभूषण चोरी मामले में कहा है कि आरोपी से हुई पूछताछ का ब्यौरा दिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी नर्स (अपर्णा रूथ विल्सन) और उसके पति (नरेश कुमार सागर) ने आभूषणों के पैसों से अपना कर्ज चुकाया, माता-पिता का इलाज कराया और एक सेकेंड हैंड कार खरीदी।

अपर्णा और उनके पति नरेश ने 11 महीनों में अभिनेता सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा के अमृता शेरगिल मार्ग स्थित आवास से  ​​2.45 करोड़ रुपए के आभूषण और नकदी चुराए और उन्हें 41 वर्षीय एक सुनार देव वर्मा को बेच दिया। इन पैसों से उन्होंने अपने लिए एक सेकेंड हैंड आई -10 कार खरीदी। 

अपर्णा सोनम कपूर की ददिया सास सरला अहूजा (86) की नर्स थी और घर में होम मेडिकल केयर असिस्टेंट के तौर पर काम करती थी। उसने सरला अहूजा की आवश्यकता पर कई मौकों पर ड्यूटी की थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी नर्स विल्सन सोनम की सास को शामक (नशीला पदार्थ) देकर गहने चुराती थी। ये सिलसिला 11 महीनों तक चला। विल्सन चुराए गए सामानों को उसके पति को सौंप देती थी, और वह उन्हें जौहरियों और अन्य व्यक्तियों को बेच देता था।

लिस ने इस मामले में तीन  लोगों को गिरफ्तार किया है। अपराध शाखा के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने तीन संदिग्धों के कब्जे से ₹ ​​1.25 करोड़ के गहने और हीरे बरामद किए हैं।विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र यादव ने कहा कि अपराध शाखा ने विल्सन को गिरफ्तार किया और आभूषण और नकदी चुराने की साजिश रचने वाले एकाउंटेंट सागर को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। आयुक्त ने कहा कि “हमने सुनार (देव वर्मा) को भी गिरफ्तार किया है, जिसने चोरी का सामान खरीदा और उसके कब्जे से चोरी के गहने बरामद किए। बरामद सामानों में 100 हीरे, छह सोने की चेन, छह हीरे की चूड़ियां, एक हीरे का ब्रेसलेट, दो टॉप, एक पीतल का सिक्का और एक हुंडई आई-10 कार शामिल है।

 

Web Title: sonam Kapoor house loot thieves spent 2 4 cr loot Bought car treated parents paid off debt

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे