Sonali Phogat Death Mystery: सीबीआई जांच की मांग, खाप की सभा, कहा- सोनाली फोगाट की हत्या मामले की जांच से संतुष्ट नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 31, 2022 10:28 PM2022-08-31T22:28:13+5:302022-08-31T22:30:12+5:30

Sonali Phogat Death Mystery: हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली पूर्व टिकटॉक स्टार और रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ की प्रतिभागी रह चुकी फोगाट (43) की 22-23 अगस्त की रात गोवा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

Sonali Phogat Death Mystery Demand CBI investigation Khap's meeting, said not satisfied investigation Sonali Phogat's murder case | Sonali Phogat Death Mystery: सीबीआई जांच की मांग, खाप की सभा, कहा- सोनाली फोगाट की हत्या मामले की जांच से संतुष्ट नहीं

खाप के सदस्यों ने मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर तख्तियां पकड़ी हुई थीं।

Highlightsखाप सदस्यों ने गोवा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।फार्महाउस के बाहर स्थानीय ढाका खाप की सभा हुई।खाप के सदस्यों ने मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर तख्तियां पकड़ी हुई थीं।

हिसारः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट के परिवार, और समुदाय के लोगों ने उनकी कथित हत्या के मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से करवाने की मांग की है। इस बीच गोवा पुलिस का एक दल बुधवार को हरियाणा के हिसार जिले में पहुंचा।

यह दल पहले यहां सदर थाने गया। इसके बाद हिसार से करीब 10 किलोमीटर दूर सिरसा जाने वाली सड़क पर स्थित ढंढूर में फोगाट के फार्महाउस गया ताकि, मामले संबंधी सबूत एकत्र किए जा सके। फार्महाउस के बाहर स्थानीय ढाका खाप की सभा हुई। खाप सदस्यों ने गोवा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

खाप के सदस्यों ने मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर तख्तियां पकड़ी हुई थीं। खाप के एक सदस्य ने कहा, ‘‘हम सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में की जा रही जांच से संतुष्ट नहीं हैं। अगर सीबीआई द्वारा मामले की जांच शुरू नहीं करवाई गई, तो हम आंदोलन शुरू करने से पीछे नहीं हटेंगे।’’

हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली पूर्व टिकटॉक स्टार और रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ की प्रतिभागी रह चुकी फोगाट (43) की 22-23 अगस्त की रात गोवा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वह मौत से दो दिन पहले अपने दो पुरुष साथियों के साथ गोवा पहुंची थीं।

गोवा पुलिस ने इस सिलसिले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने हाल ही में कहा था कि हरियाणा सरकार पहले ही मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करने के लिए गोवा सरकार को पत्र लिख चुकी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पहले परिवार को यह आश्वासन दिया था।

फोगाट के भतीजे मनिंदर ने संवाददाताओं से कहा कि गोवा पुलिस के एक दल ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। भाजपा की हरियाणा इकाई के प्रमुख ओम प्रकाश धनखड़ ने भी फोगाट के परिवार से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि वह राज्य सरकार से दोबारा गोवा सरकार से मामले की जांच सीबीआई से करवाने की सिफारिश करने के लिए आग्रह करेंगे।

धनखड़ के फोगाट परिवार से मिलने के बाद एक रिश्तेदार कुलदीप ने कहा, ‘‘हमने सीबीआई जांच की अपनी मांग दोहराई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इतने दिन बीत चुके हैं। गोवा पुलिस को अब तक हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट करना चाहिए था।

केवल सीबीआई जांच ही सच्चाई सामने ला सकती है।’’ परिवार के सदस्य सीबीआई जांच की मांग दोहराने के लिए बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री खट्टर से मिलने की योजना बना रहे हैं। एक रिश्तेदार ने कहा कि अगर जांच का आदेश नहीं दिया गया तो परिवार के सदस्य दिल्ली जाएंगे और केंद्र के समक्ष अपनी मांग रखेंगे।

Web Title: Sonali Phogat Death Mystery Demand CBI investigation Khap's meeting, said not satisfied investigation Sonali Phogat's murder case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे