श्रद्धा मर्डर केस में वीएचपी नेता साध्वी प्राची ने लड़कियों से कहा- "फिल्मों और विज्ञापनों के बहकावे में नहीं आना बेटियों"

By रुस्तम राणा | Published: November 15, 2022 02:10 PM2022-11-15T14:10:57+5:302022-11-15T16:16:56+5:30

श्रद्धा मर्डर केस में विश्व हिन्दू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने लड़कियों को संदेश के माध्यम से यह कहा, "फिल्मों और विज्ञापनों के बहकावे में नहीं आना बेटियों। रील लाइफ और रियल लाइफ में फर्क है, खबरें ही पढ़ लिया करो।"

Shraddha Walker Murder case Sadhvi Prachi tweets | श्रद्धा मर्डर केस में वीएचपी नेता साध्वी प्राची ने लड़कियों से कहा- "फिल्मों और विज्ञापनों के बहकावे में नहीं आना बेटियों"

श्रद्धा मर्डर केस में वीएचपी नेता साध्वी प्राची ने लड़कियों से कहा- "फिल्मों और विज्ञापनों के बहकावे में नहीं आना बेटियों"

Highlightsसाध्वी ने कहा- रील लाइफ और रियल लाइफ में फर्क है, खबरें ही पढ़ लिया करोइससे पहले साध्वी ने ट्विटर पर लिखा, "जिनकी सानिया मिर्जा से नहीं निभी तो तुमसे कहाँ निभेगी #Shraddha"

Shraddha Murder case: श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला की बर्बरता ने सबको विचलित कर दिया है। कई लोग इस मामले को लव जेहाद के एंगल से देख रहे हैं। हालांकि दिल्ली पुलिस आरोपी को पकड़कर मामले की तफ्तीश कर रही है। इस बीच विश्व हिन्दू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने लड़कियों को संदेश के माध्यम से यह कहा है कि उन्हें फिल्मों और विज्ञापनों के बहकावे में नहीं आना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि रील लाइफ और रियल लाइफ में फर्क होता है। साथ ही वीएचपी नेता ने लड़कियों को खबरें पढ़ने की भी हिदायत दी। मंगलवार को साध्वी प्राची ने ट्विटर पर एक फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "फिल्मों और विज्ञापनों के बहकावे में नहीं आना बेटियों। रील लाइफ और रियल लाइफ में फर्क है, खबरें ही पढ़ लिया करो।"

इससे पहले साध्वी प्राची ने सोमवार को भी इस मामले में ट्वीट किया था। अपने इस ट्वीट में उन्होंने इस केस से पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार प्लेयर सानिया मिर्जा के वैवाहिक जीवन से संबंधित खबर को जोड़ा था। विश्व हिन्दू परिषद की नेता ने लिखा था, "जिनकी सानिया मिर्जा से नहीं निभी तो तुमसे कहाँ निभेगी #Shraddha" 

आपको बता दें कि पुलिस के बयान के अनुसार, मामले में आरोपी आफताब ने अपने साथ रहने वाली श्रद्धा का कत्ल 18 मई 2022 को किया था, जिसके बाद श्रद्धा के घरवाले अपनी बेटी से संपर्क नहीं कर पा रहे थे। जिसके बाद पिता ने महरोली पुलिस में इस मामले की शिकायत की। दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार की और पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसने श्रद्धा के 35 टुकड़े कर दिए हैं। 

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपने बयान में कहा कि श्रद्धा और उसके बीच अक्सर शादी को लेकर झगड़ा होता था। वह आफताब पर शादी का दबाव बनाती थी। आरोपी ने छुटकारा पाने के लिए उसका मर्डर कर दिया।

Web Title: Shraddha Walker Murder case Sadhvi Prachi tweets

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे