श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस: हत्या के बाद आफताब ने श्रद्धा की लाश के टुकड़ों को पेट्रोल से जलाया था, पुलिस की चार्जशीट में हुआ खुलासा
By शिवेंद्र राय | Published: February 7, 2023 06:14 PM2023-02-07T18:14:25+5:302023-02-07T18:15:51+5:30
दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के अनुसार आफताब ने कबूला है कि 18 मई 2022 को श्रद्धा को जान से मारने के लिए उसने फर्श पर गिरा दिया और उसकी छाती पर बैठकर अपने दोनों हाथों से कसकर उसका गला तब तक दबाए रखा जब तक वह मर नहीं गई।

श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस की चार्जशीट से सामने आया आरोपी आफताब का कबूलनामा
नई दिल्ली: दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा मर्डर केस में चार्जशीट दाखिल की है। दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में आरोपी आफताब पूनावाला के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। चार्जशीट में आफताब पूनावाला के कबूलनामे का जिक्र है। दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में आफताब पूनावाला के कबूलनामे के अनुसार उसने श्रद्धा की लाश के टुकड़ों को पेट्रोल से जलाया और कई हड्डियों को ग्राइंडर में पीसकर उसके पाउडर को सड़क पर फेंका था।
दिल्ली पुलिस की चार्जशीट से ये सामने आया है कि आफताब ने श्रद्धा के सिर को कई महीने तक फ्रिज में रखा था और उसके चेहरे को जलाकर बिगाड़ने की कोशिश की थी। आफताब ने ऐसा इसलिए किया था ताकि अगर कभी श्रद्धा वॉल्कर के शरीर के टुकड़े मिल भी गए तो उनकी पहचान न हो पाए।
आफताब ने ये भी कबूला है कि श्रद्धा की हत्या के बाद उसने श्रद्धा के मोबाइल से इंस्टाग्राम पर श्रद्धा के दोस्तों के संदेशों का जवाब भी दिया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 75 दिनों के भीतर चार्जशीट दायर कर दी थी। हालांकि चार्जशीट में जिन बातों का जिक्र था वह अब सबके सामने आए हैं।
दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के अनुसार आफताब ने कबूला है कि 18 मई 2022 को श्रद्धा को जान से मारने के लिए उसने फर्श पर गिरा दिया और उसकी छाती पर बैठकर अपने दोनों हाथों से कसकर उसका गला तब तक दबाए रखा जब तक वह मर नहीं गई। हत्या के बाद श्रद्धा के मृत शरीर को आफताब ने छिपा दिया और छोटे टुकड़े करके बाहर फेंकने की योजना बनाई।
आफताब पूनावाला ने पुलिस को ये भी बताया कि उसने 60 फूटा रोड छत्तरपुर पहाड़ी से एक हार्डवेयर की दुकान से एक हैमर, एक आरी और उसकी तीन ब्लेड खरीदी। इन्ही हथियारों की सहायता से श्रद्धा के शरीर के टुकड़े किए और महरौली के जंगलों में फेंक दिया। आफताब ने ये भी कबूला कि श्रद्धा की हत्या वाले दिन उसने श्रद्धा के मोबाइल फोन से अपने अकाउंट में 54000 रुपये दो बार में ट्रान्सफर किये थे।