Shraddha Walkar murder case: मौत के बाद श्रद्धा की हड्डियां किसी धारदार हथियार से काटी, एम्स फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के प्रमुख गुप्ता ने कहा-शव के अलग-अलग टुकड़े किए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 14, 2023 08:45 PM2023-01-14T20:45:30+5:302023-01-14T20:48:57+5:30

Shraddha Walkar murder case: दिल्ली पुलिस ने आफताब पूनावाला को 12 नवंबर 2022 को श्रद्धा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था।

Shraddha Walkar murder case death Shraddha bones cut sharp object AIIMS Forensic Medicine Department head Dr Sudhir K Gupta said body different pieces | Shraddha Walkar murder case: मौत के बाद श्रद्धा की हड्डियां किसी धारदार हथियार से काटी, एम्स फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के प्रमुख गुप्ता ने कहा-शव के अलग-अलग टुकड़े किए

मिले खून के निशान के नमूने मृतका के पिता के नमूनों से मेल खाते हैं।

Highlightsमौत के बाद श्रद्धा की हड्डियां किसी धारदार वस्तु से काटी गई थीं।अवशेषों की जांच से मृतक की उम्र 20 साल से अधिक होने की पुष्टि हुई है। मिले खून के निशान के नमूने मृतका के पिता के नमूनों से मेल खाते हैं।

नई दिल्लीः अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर के गुप्ता ने शनिवार को बताया कि श्रद्धा वालकर के अवशेषों का पोस्टमार्टम करने वाले एम्स चिकित्सा दल ने कहा है कि मौत के बाद श्रद्धा की हड्डियां किसी धारदार वस्तु से काटी गई थीं।

श्रद्धा (27) की उसके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने पिछले साल दिल्ली में कथित तौर पर हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े कर उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में ठिकाने लगाया था। दिल्ली पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में एम्स चिकित्सा दल ने पुष्टि की है कि एक वन क्षेत्र से बरामद निचले जबड़े के अवशेष सहित अन्य हड्डियां और अवशेष महिला के हैं।

चिकित्सा बोर्ड का नेतृत्व करने वाले डॉ. गुप्ता ने बताया कि अवशेषों की जांच से मृतक की उम्र 20 साल से अधिक होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि मौत के बाद हड्डियों को किसी धारदार वस्तु से काटा गया था, संभवत: शव के अलग-अलग टुकड़े करने के लिए। दिल्ली पुलिस ने आफताब को 12 नवंबर 2022 को श्रद्धा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। 

दिल्ली पुलिस ने 15 दिसंबर 2022 को कहा था कि एक वन क्षेत्र से बरामद हड्डियों से लिए गए डीएनए के नमूने और जिस घर में श्रद्धा की हत्या हुई थी, वहां मिले खून के निशान के नमूने मृतका के पिता के नमूनों से मेल खाते हैं।

पुलिस ने बताया था कि दो स्वतंत्र प्रयोगशालाओं-हैदराबाद स्थित डीएनए फिंगरप्रिंटिंग एंड डायग्नोस्टिक सेंटर और दिल्ली में सीबीआई की केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला ने नमूनों की जांच के बाद इस बात की पुष्टि की थी। श्रद्धा की हत्या पिछले साल मई में हुई थी, लेकिन यह मामला कई महीनों बाद सामने आया था।

Web Title: Shraddha Walkar murder case death Shraddha bones cut sharp object AIIMS Forensic Medicine Department head Dr Sudhir K Gupta said body different pieces

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे