Shraddha Murder Case: कई महिलाओं को डेट कर रहा था आफताब, उस मकान पर भी ले गया था, जहां श्रद्धा के शव के टुकड़े छुपाए थे, 6629 पन्नों के आरोपपत्र में खुले कई राज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 8, 2023 09:35 PM2023-02-08T21:35:12+5:302023-02-08T21:38:23+5:30

Shraddha Murder Case: पुलिस ने आरोप लगाया है कि पूनावाला द्वारा श्रद्धा की बेहद क्रूरता से हत्या कर उसे रास्ते से हटाए जाने के पहले से ही वह ‘‘डर के साये में जी रही थी और उसे लगातार अपनी जान को खतरा महसूस हो रहा था।’’

Shraddha Murder Case Aftab Amin Poonawalla 6629 page charge sheet Aftab dating many women taken him house pieces Shraddha body hidden | Shraddha Murder Case: कई महिलाओं को डेट कर रहा था आफताब, उस मकान पर भी ले गया था, जहां श्रद्धा के शव के टुकड़े छुपाए थे, 6629 पन्नों के आरोपपत्र में खुले कई राज

पत्थर पीसने वाली मशीन से हड्डियां पीस कर उन्हें हवा में उड़ा दिया है।

Highlightsपूनावाला ने पहले पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया।हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े करके उसे जला दिया था।पत्थर पीसने वाली मशीन से हड्डियां पीस कर उन्हें हवा में उड़ा दिया है।

Shraddha Murder Case: स्थानीय अदालत में दायर आरोपपत्र में दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि आफताब अमीन पूनावाला एक ऐप के माध्यम से एक साथ कई महिलाओं को डेट कर रहा था और उनमें से एक को वह उस मकान पर भी लेकर गया था, जहां उसने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर के शव के टुकड़े छुपाए थे।

इस क्रूर अपराध की जानकारी देते हुए पुलिस ने आरोप लगाया है कि पूनावाला द्वारा श्रद्धा की बेहद क्रूरता से हत्या कर उसे रास्ते से हटाए जाने के पहले से ही वह ‘‘डर के साये में जी रही थी और उसे लगातार अपनी जान को खतरा महसूस हो रहा था।’’

आरोपपत्र में कहा गया है कि पूनावाला ने पहले पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया और झूठा बयान दिया कि उसने वालकर की हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े करके उसे जला दिया था और पत्थर पीसने वाली मशीन से हड्डियां पीस कर उन्हें हवा में उड़ा दिया है।

6,629 पन्नों के आरोपपत्र के के अनुसार, वालकर की हत्या के तुरंत बाद आरोपी एक डेटिंग ऐप ‘बम्बल’ की मदद से कई महिलाओं के संपर्क में आया। आरोपपत्र के अनुसार, ‘‘वह ऐसी ही एक महिला के संपर्क में आया जो पेशे से मनोचिकित्सक थी और (उसे).... अपने फ्लैट में बुलाया। हालांकि, जब वह उसके (पूनावाला) फ्लैट पर जाती थी तो आफताब (पूनावाला) फ्रीज साफ कर देता था और श्रद्धा (वालकर) के शव के टुकड़ों को कभी रसोई के ऊपरी दराज में तो कभी निचले दराज में छुपा देता था।’’

गौरतलब है कि 28 वर्षीय पूनावाला ने 18 मई, 2022 को श्रद्धा वालकर की कथित रूप से गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को टुकड़े-टुकड़े कर उसे ठिकाने लगाने से पहले करीब तीन सप्ताह तक घर में फ्रीज में रखा था। बाद में कई दिनों में उसने शव के टुकड़ों को शहर के अलग-अलग हिस्सों में ठिकाने लगा दिया था।

आरोपपत्र में कहा गया है कि आरोपी का दावा है कि उसकी ‘बम्बल’ ऐप के माध्यम से 2018-19 में श्रद्धा वालकर से दोस्ती हुई और बाद में दोनों को एक-दूसरे से ‘प्यार हो गया’। आरोपपत्र के मुताबिक, पूनावाला के बयान के अनुसार, दोनों में पहली बार यौन संबंध 17 मई, 2019 को बने।

हालांकि, वालकर के परिवार ने एक प्रेगनेंसी टेस्ट किट देख लिया और उनके संबंधों पर आपत्ति की, जिसके बाद पूनावाला अक्टूबर 2019 में वालकर को मुंबई में किराए के मकान में ले आया। आरोपपत्र के अनुसार, वालकर को जब पता चला कि पूनावाला ऐप पर अन्य महिलाओं से भी बातें कर रहा है तो, दोनों के संबंधों में खटास आ गयी।

उसमें कहा गया है कि पूनावाला की मंशा वालकर से छुटकारा पाने की थी, क्योंकि वह उसके साथ लड़ती थी और उसे परेशान करती थी। दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली पुलिस द्वारा दायर आरोपपत्र पर मंगलवार को संज्ञान लिया। 

Web Title: Shraddha Murder Case Aftab Amin Poonawalla 6629 page charge sheet Aftab dating many women taken him house pieces Shraddha body hidden

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे