Shahdara Delhi Murder: थप्पड़ का बदला लेने के लिए गोली मारकर हत्या?, दिल्ली और गाजियाबाद से 3 नाबालिग अरेस्ट, तमंचा और स्कूटर बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 4, 2024 09:22 AM2024-11-04T09:22:10+5:302024-11-04T09:22:59+5:30

Shahdara Delhi Murder: अधिकारी ने कहा कि विवाद के दौरान सुफियान ने कथित तौर पर दो आरोपियों को थप्पड़ मारा, जिन्होंने बाद में उसकी हत्या की साजिश रची।

Shahdara Delhi Murder Shot dead avenge slap 3 minors arrested from Delhi and Ghaziabad, pistol and scooter recovered | Shahdara Delhi Murder: थप्पड़ का बदला लेने के लिए गोली मारकर हत्या?, दिल्ली और गाजियाबाद से 3 नाबालिग अरेस्ट, तमंचा और स्कूटर बरामद

सांकेतिक फोटो

Highlightsअस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।सुफियान और आरोपी के बीच टोपी को लेकर बहस हुई थी।पुलिस ने दिल्ली और गाजियाबाद के अलग-अलग स्थानों से तीन किशोरों को पकड़ा है।

Shahdara Delhi Murder: दिल्ली के शाहदरा इलाके में मामूली विवाद के बाद 19 साल के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीन किशोरों को पकड़ा गया है। यह घटना शनिवार की है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘गांधी नगर पुलिस थाने में गोलीबारी की सूचना देने वाली एक ‘पीसीआर कॉल’ प्राप्त हुई। विभिन्न टीम को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। पीड़ित की पहचान सुफियान के रूप में हुई और उसे गंभीर चोटें आई हैं। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।’’

पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि सुफियान और आरोपी के बीच टोपी को लेकर बहस हुई थी। अधिकारी ने कहा कि विवाद के दौरान सुफियान ने कथित तौर पर दो आरोपियों को थप्पड़ मारा, जिन्होंने बाद में उसकी हत्या की साजिश रची। पुलिस ने दिल्ली और गाजियाबाद के अलग-अलग स्थानों से तीन किशोरों को पकड़ा है।

उन्होंने बताया कि उनके कब्जे से एक तमंचा और एक स्कूटर बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस एक अन्य संदिग्ध और एक आरोपी की मां की भी तलाश कर रही है जिसने कथित तौर पर हथियार उपलब्ध कराने में सहायता की थी। 

Web Title: Shahdara Delhi Murder Shot dead avenge slap 3 minors arrested from Delhi and Ghaziabad, pistol and scooter recovered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे