समीर वानखेड़े ने सीबीआई छापेमारी पर कहा, "देशभक्ती की कीमत चुका रहा हूं", आर्यन खान को ड्रग्स मामले में किया था गिरफ्तार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 14, 2023 12:51 PM2023-05-14T12:51:55+5:302023-05-14T12:56:55+5:30

आर्यन खान को कथित ड्रग्स मामले में गिरफ्तार करने करने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी)  के पूर्व अफसर समीर वानखेड़े ने सीबीआई द्वारा उनके आवास और अन्य ठिकानों पर की गई छापेमारी में चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि 'उन्हें देशभक्त होने के लिए दंडित किया जा रहा है'।

Sameer Wankhede said on CBI raid, "I am paying the price of patriotism", arrested Aryan Khan in drugs case | समीर वानखेड़े ने सीबीआई छापेमारी पर कहा, "देशभक्ती की कीमत चुका रहा हूं", आर्यन खान को ड्रग्स मामले में किया था गिरफ्तार

समीर वानखेड़े ने सीबीआई छापेमारी पर कहा, "देशभक्ती की कीमत चुका रहा हूं", आर्यन खान को ड्रग्स मामले में किया था गिरफ्तार

Next
Highlightsसमीर वानखेड़े ने सीबीआई छापेमारी पर कहा कि उन्हें देशभक्ती की सजा दी जा रही हैवानखेड़े ने शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को कथित ड्रग्स मामले में किया था गिरफ्तारवानखेड़े पर ड्रग्स मामले में आर्यन को न फंसाने के लिए कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को कथित ड्रग्स मामले में गिरफ्तार करने करने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी)  के पूर्व अफसर समीर वानखेड़े ने सीबीआई द्वारा उनके आवास और अन्य ठिकानों पर की गई छापेमारी में चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि 'उन्हें देशभक्त होने के लिए दंडित किया जा रहा है'।

समीर वानखेड़े पर आरोप है कि उन्होंने ड्रग्स मामले में आर्यन खान को न फंसाने के लिए कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये कथित रिश्वत की मांग की थी। इस प्रकरण में वानखेड़े पर आरोप है कि उन्होंने रिश्वत राशि की कुल राशि में से कथित रूप से 50 लाख लिए भी थे। सीबीआई ने आर्यन खान केस में कथित भ्रष्टाचार के मामले में समीर वानखेड़े सहित  तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इतना ही नहीं सीबीआई ने मामले में कार्रवाई करते हुए वानखेड़े की बहन यास्मीन वानखेड़े के घर से और उनके पिता ज्ञानेश्वर वानखेड़े के घर से भी पैसौं की बरामद की है। सीबीआई के इस एक्शन के बाद समीर वानखेड़े ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उनकी पत्नी और बच्चों के मौजूद होने पर सीबीआई अधिकारियों मे उनके निवासी पर 12 घंटे से अधिक समय तक छापेमारी की।

समीर वानखेड़े ने कहा, "सीबीआई ने मेरे आवास से 23,000 रुपये और संपत्ति से जुड़े 4 दस्तावेजों को लिया है। जबकि वह संपत्ति मेरे सरकारी सेवा में शामिल होने से पहले की खरीदी गई है। मुझे देशभक्त होने का इनाम मिल रहा है।"

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार समीर वानखेड़े ने कहा कि उनकी पत्नी और मराठी अभिनेता क्रांति रेडकर का फोन सीबीआई अधिकारियों ने जबरन छीन लिया है। साल 2008 बैच के भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी समीर वानखेड़े ने साल 2021 में 2 अक्टूबर को कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर छापा मारा था।

वानखेड़े ने उस समय क्रूज पर मौजूद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसके बाद आर्यन खान को 25 दिन जेल में बिताने पड़े थे और फिर हाईकोर्ट द्वारा उन्हें जमानत दी गई थी। उसके बाद 2021 में ही एनसीबी ने कोर्ट में दायर आरोप पत्र में आर्यन खान को क्लीन चिट देते हुए कहा था मामले में आर्यन खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं थे कि वह क्रूज पर ड्रग्स पार्टी कर रहे थे।

Web Title: Sameer Wankhede said on CBI raid, "I am paying the price of patriotism", arrested Aryan Khan in drugs case

क्राइम अलर्ट से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे