संबलपुरः 90 वर्षीय मां और  62 वर्षीय बेटी की घर में आग लगने से मौत?, मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था, छोटा गेट खुला था, जमीन और संपत्ति में हत्या तो नहीं?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 6, 2024 06:30 PM2024-11-06T18:30:38+5:302024-11-06T18:31:42+5:30

Sambalpur: अधिकारी के मुताबिक, मंगलवार रात साढ़े 10 बजे से 11 बजे के बीच इमारत की पहली मंजिल पर आग लगी, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पाया कि सैरेंद्री दीक्षित आग की लपटों में घिरी हुई थी।

​​​​​​​Sambalpur 90-year-old mother 62-year-old daughter died house fire main door locked from inside small gate open is there murder in land and property | संबलपुरः 90 वर्षीय मां और  62 वर्षीय बेटी की घर में आग लगने से मौत?, मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था, छोटा गेट खुला था, जमीन और संपत्ति में हत्या तो नहीं?

सांकेतिक फोटो

Highlightsमृतकों की पहचान स्नेहलता दीक्षित (90) और सैरेंद्री दीक्षित (62) के रूप में हुई है। बुजुर्ग महिला और 62 वर्षीय बेटी दो मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर रहती थीं।महिला का बेटा अपने परिवार के साथ इमारत के भूतल पर रहता है।

संबलपुरः ओडिशा के संबलपुर जिले के एक घर में आग लगने से 90 वर्षीय एक महिला और उनकी बेटी की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना जिले के संबलपुर सदर थाने के अंतर्गत हाटपाड़ा इलाके में मंगलवार रात को उस समय हुई जब दोनों सो रही थीं। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान स्नेहलता दीक्षित (90) और सैरेंद्री दीक्षित (62) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग महिला और उनकी 62 वर्षीय बेटी दो मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर रहती थीं।

 

उन्होंने बताया कि महिला का बेटा अपने परिवार के साथ इमारत के भूतल पर रहता है। अधिकारी के मुताबिक, मंगलवार रात साढ़े 10 बजे से 11 बजे के बीच इमारत की पहली मंजिल पर आग लगी, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पाया कि सैरेंद्री दीक्षित आग की लपटों में घिरी हुई थी।

संबलपुर सदर के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी टोफन बाग ने बताया कि पुलिस ने आग बुझाई लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने एक अन्य कमरे में 90 वर्षीय महिला का झुलसा हुआ शव पाया। बाग ने बताया कि शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया और फॉरेंसिक टीम भी सबूत जुटाने के लिए मौके पर पहुंच गयी।

अधिकारी ने यह भी बताया कि पुलिस टीम ने पाया कि मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था जबकि एक छोटा गेट खुला था। इस बीच, स्नेहलता दीक्षित की छोटी बेटी इंद्राणी पुरोहित ने आरोप लगाया कि उसके भाई ने जमीन और संपत्ति विवाद में दोनों की हत्या की है। अधिकारी ने आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच करेगी।

Web Title: ​​​​​​​Sambalpur 90-year-old mother 62-year-old daughter died house fire main door locked from inside small gate open is there murder in land and property

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे