समस्तीपुर में कंपाउंडर ने जबरदस्ती महिला डॉक्टर से की शादी, मांग में भरा सिंदूर, सेल्फी खींचकर कर सोशल मीडिया पर डाला

By एस पी सिन्हा | Published: July 13, 2021 04:30 PM2021-07-13T16:30:18+5:302021-07-13T16:32:00+5:30

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अणिमा रंजन दलसिंहसराय के अस्पताल रोड में कुश अस्पताल नाम का निजी नर्सिंग होम भी चलाती हैं.

Samastipur compounder married a female doctor vermilion filled in demand took selfie put social media | समस्तीपुर में कंपाउंडर ने जबरदस्ती महिला डॉक्टर से की शादी, मांग में भरा सिंदूर, सेल्फी खींचकर कर सोशल मीडिया पर डाला

परेशान होकर पीड़ित महिला डॉक्टर ने थाना में सुमित के खिलाफ एक आवेदन दिया है.

Highlights बंबइया गांव निवासी लालबाबू महतो के पुत्र सुमित कुमार को बतौर कंपाउंडर बहाल कर रखा था. महिला डॉक्टर ने अपने कंपाउंडर को काम से निकाल दिया. डॉक्टर के चैंबर में घुस गया और उनकी मांग में सिंदूर भर दिया.

पटनाः बिहार के समस्तीपुर जिला अंतर्गत दलसिंहसराय में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक कंपाउंडर ने जबर्दस्ती महिला डॉक्टर से शादी रचा ली.

उसने डॉक्टर की मांग में सिंदूर भर दिया और उसके साथ एक सेल्फी खींचकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वायरल भी कर दिया. यह वीडियो इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर टॉप ऑफ द ट्रेंड है. लोग चटखारे लेकर इसे देख रहे और कमेंट करने से भी नहीं चूक रहे हैं. हालांकि इस वायरल फोटो या वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है. 

बताया जा रहा है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अणिमा रंजन दलसिंहसराय के अस्पताल रोड में कुश अस्पताल नाम का निजी नर्सिंग होम भी चलाती हैं. वहां की व्यवस्था और मरीजों की देखभाल करने के लिए उन्होंने बंबइया गांव निवासी लालबाबू महतो के पुत्र सुमित कुमार को बतौर कंपाउंडर बहाल कर रखा था. सबकुछ सही ही चल रहा था.

अचानक महिला डॉक्टर ने अपने कंपाउंडर को काम से निकाल दिया. इससे वह नाराज चल रहा था. कुछ दिन पहले की बात है, वह डॉक्टर के चैंबर में घुस गया और उनकी मांग में सिंदूर भर दिया. बात यहीं तक नहीं रुकी. सुमित ने मांग भरने के बाद डॉक्टर के साथ अपना एक वीडियो बनाया और उसे अपने ही इंटरनेट मीडिया अकाउंट से पोस्ट कर दिया.

बहुत जल्द ही इस घटना का वीडियो वायरल होने लगा. डॉक्टर और कंपाउंडर को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं. जितनी मुंह उतनी तरह की बातें. इस तरह का घटनाक्रम हो तो लोग और बढ़ा-चढ़ाकर बातें तो करने लगे. इससे डॉक्टर और उनके पतिजनों की बदनामी होने लगी.

ऐसे में परेशान होकर पीड़ित महिला डॉक्टर ने थाना में सुमित के खिलाफ एक आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस बारे में थानाध्यक्ष ने कहा कि आवेदन मिला है, घटना की जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Web Title: Samastipur compounder married a female doctor vermilion filled in demand took selfie put social media

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे