पटना में अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक से 52 लाख रुपये की लूट

By निखिल वर्मा | Published: June 23, 2020 04:54 AM2020-06-23T04:54:59+5:302020-06-23T05:12:54+5:30

पटना में दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना ने बिहार के कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा दिया है.

Rs 52 lakh looted from Patna PNB branch | पटना में अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक से 52 लाख रुपये की लूट

राजधानी में इस साल यह तीसरी बड़ी लूट की वारदात है.

Highlightsअपराधियों के भाग जाने के बाद बैंक कर्मियों ने पुलिस को सूचना दीबैंक मैनेजर को साथ लेकर अपराधियों ने सेफ और कैश काउंटर से नकदी लूट ली.

बिहार की राजधानी पटना शहर के अनीसाबाद स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा से हथियारबंद अपराधियों ने 52 लाख 33 हजार पांच सौ रुपये लूट लिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधी 10 से 12 की संख्या में थे। उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की तस्वीर खंगाली जा रही है।

बैंक लूट की घटना सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे की है।  हथियारों से लैस 10-12 अपराधी अनिसाबाद रोड और बेउर मोड़ के बीच स्थित पंजाब नेशनल बैंक में आ धमके। बैंक में घुसते ही अपराधियों ने पिस्टल लहराकर बैंक में आए ग्राहकों और कर्मचारियों को बंधक बना लिया। इसके बाद अपराधियों ने बैंक मैनेजर से कैश रूम की चाबी ली। कैश रूम में रखे 52 लाख से ज्यादा रुपयों को बैग में भरकर फरार हो गए हैं। भागने से पहले बदमाशों ने सभी को दो कमरों में बंद कर दिया। सभी बदमाशों के चेहरे पर नकाब था।

नकाबपोश अपराधियों के भाग जाने के बाद बैंक के कर्मचारियों ने इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पर आईजी, एसएसपी समेत कई पुलिस अफसर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बैंक समेत आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की तलाशी ली जा रही है। मौके पर अपराधियों का हथियार छूट गया, जिसकी जांच चल रही है।

बैंक में वारदात के समय मौजूद ग्राहकों ने बताया कि उनके पास से भी अपराधियों ने जबरन पैसे लूट लिए और जिन्होंने देने में आनाकानी की उनके साथ मारपीट की गई। इस साल राजधानी में डकैती की यह सबसे बड़ी वारदात है। शहर की नाकाबंदी की गई, लेकिन डकैतों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

Web Title: Rs 52 lakh looted from Patna PNB branch

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे