बिहार: RPF जवान ने महिला का किया रेप, इंस्पक्टर समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

By एस पी सिन्हा | Published: November 2, 2018 06:53 PM2018-11-02T18:53:02+5:302018-11-02T18:53:02+5:30

मामला वायरल होने के बाद कार्रवाई करते हुए वाराणसी मंडल आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट ऋषि पांडेय ने आरपीएफ इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

rpf soldier rape with woman in chhapra junction bihar 6 cops suspended | बिहार: RPF जवान ने महिला का किया रेप, इंस्पक्टर समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

बिहार: RPF जवान ने महिला का किया रेप, इंस्पक्टर समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

बिहार: RPF जवान ने महिला का किया रेप, इंस्पक्टर समेत 6 पुलिसकर्मी निलंबित

बिहार के छपरा जिले में एक महिला के साथ आरपीएफ के जवानों के द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा पीडिता के बयान पर हुआ। जिसके बाद महिला थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। एसपी ने भी इस मामले की पुष्टी की है। मामला वायरल होने के बाद कार्रवाई करते हुए वाराणसी मंडल आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट ऋषि पांडेय ने आरपीएफ इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडित महिला गोपालगंज की रहने वाली है और छपरा जंक्शन पर भटक गई थी। जहां पर एक आरपीएफ जवानों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीडिता ने महिला थाना में आरपीएफ जवान अशोक सिंह व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद डीएसपी अजय सिंह व महिला थाना अध्यक्ष इंदिरा रानी ने इस मामले की जांच कर रिपोर्ट दी है।

उधर पीडिता की मेडिकल जांच भी कराई गई है। घटना के बारे में बताया जाता है कि पीडिता गोपालगंज की रहने वाली है और सीवान में उसका मायके है। वह भटक कर छपरा आ गई थी। देर रात जंक्शन पर आरपीएफ जवान चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को महिला को सौंपने के लिए ले गए, लेकिन कमेटी ने महिला कर्मी नहीं होने की बात कह कर उक्त पीडिता को रखने से इंकार कर दिया।

इसके बाद रश्मि कच्छप नामक महिला सिपाही को उक्त पीडिता को रखने के लिए दिया गया उसने भी उसे रखने में लापरवाही बरती और तब मौके का फायदा उठाते हुए आरपीएफ जवान अशोक सिंह व अन्य ने उसे आरपीएफ पोस्ट पर ही दुष्कर्म किया। अगले दिन कमेटी में जाने के दौरान पीडिता ने सारी बात बताई। इसके बाद रक्षक बने भक्षक अशोक व अन्य पर महिला थाने मे प्राथमिकी कराई गई। इस मामले में वाराणसी मंडल के आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट ऋषि पांडेय ने आरपीएफ इंस्पेक्टर शाहनवाज हुसैन, एएसआई वीरेंद्र पांडेय, आरोपित सिपाही अशोक सिंह, ओएस सिंह, शिवाजी यादव और महिला सिपाही रश्मि कच्छप को निलंबित कर दिया है।

फिलहाल, महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका मेडिकल जांच कराया जा रहा है। जिला बाल संरक्षण समिति ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए इसका जांच करने का निर्देश दिया है। वहीं मामले पर रेल अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। घटना की जांच रेलवे सुरक्षा बल के आइजी व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के आदेश पर शुरू कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक रेलवे सुरक्षा बल के स्थानीय पदाधिकारी मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वरीय अधिकारियों को इस मामले की जानकारी होने के बाद सभी के कान खडे हो गए हैं। इस घटना से सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन व एसपी सहित कई अन्य अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

Web Title: rpf soldier rape with woman in chhapra junction bihar 6 cops suspended

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे