राजस्थान में रक्षक बना भक्षक, थाने में पति के खिलाफ शिकायत लेकर आई महिला से पुलिस अधिकारी ने किया रेप

By अनुराग आनंद | Published: March 8, 2021 12:30 PM2021-03-08T12:30:11+5:302021-03-08T12:34:51+5:30

अलवर एसपी ने मामला संज्ञान में आते ही पुलिस अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार करने का आदेश दिया।

Rajasthan police officer arrested for raping woman complainant in Alwar | राजस्थान में रक्षक बना भक्षक, थाने में पति के खिलाफ शिकायत लेकर आई महिला से पुलिस अधिकारी ने किया रेप

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlights26 साल की युवती से 54 साल के पुलिस उपनिरीक्षक ने थाने में ही रेप किया।महिला खेड़ली थाने में पति के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराने आई थी।

जयपुर: दुनिया भर में 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जा रहा है। महिलाओं को बराबरी, स्वतंत्रता व सुरक्षा के साथ एक सुंदर दुनिया समर्पित करने के लिए तमाम देशों की सरकारें व आम लोग प्रण लेते हैं।

इन सबके बीच महिला दिवस पर राजस्थान के अलवर से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। एचटी रिपोर्ट के मुताबिक, यहां अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन रक्षक के ही भक्षक बनने की खबर सामने आ रही है। अपनी समस्या को लेकर थाने पहुंची महिला के साथ थाने में मौजूद पुलिस अधिकारी ने रेप कर खाकी को शर्मसार कर दिया। 

26 साल की युवती से 54 साल के पुलिस उपनिरीक्षक ने थाने में ही किया रेप-

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के खेड़ली में थाने पहुंची एक महिला के साथ पुलिस उपनिरीक्षक ने रेप कर डाला। दरअसल, खेड़ली थाने में पति के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराने आई 26 साल की युवती से 54 साल के पुलिस उपनिरीक्षक ने थाने में ही रेप किया।

पीड़िता शिकायत के बाद भी पुलिस इस मामले को छिपाती रही

इसके बाद पुलिस अधिकारी के खिलाफ जब पीड़िता शिकायत के लिए थाने पहुंची तो पुलिस दिनभर मामला छिपाती रही। पर जब उच्चाधिकारियों तक खबर पहुंची तो मामला सामने आया। जानकारी होते ही जयपुर रेंज आईजी हवासिंह घुमरिया और अलवर एसपी थाने पहुंचे और देर रात आरोपी एसआई भरत सिंह जादौन को गिरफ्तार कर लिया गया। 

काउंसिलिंग कराने का झांसा देकर थाने में बने अपने कमरे में पुलिस ने किया रेप-

आरोप है कि जादौन ने महिला को राहत दिलाने तथा पति के साथ काउंसिलिंग कराने का झांसा देकर थाने में बने अपने कमरे में बीते तीन दिनों से दुष्कर्म कर रहा था। इसके बाद सोमवार को यह मामला सामने आया। आईजी ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल करा लिया गया है। अलवर एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया-एसआई भरत सिंह के खिलाफ धारा 376 के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है।

पति के तलाक की धमकी के डर से थाने पहुंची थी महिला-

पीड़ित महिला ने पति के खिलाफ परिवाद दिया। इसमें लिखा कि उसका पति उसे तलाक की धमकी देता है। लेकिन, वह ऐसा नहीं करना चाहती। एसआई ने उसे झांसा दिया कि वह उसके और पति के बीच काउंसिलिंग कराने के साथ परिवाद में राहत दिला देगा। 

Web Title: Rajasthan police officer arrested for raping woman complainant in Alwar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे