Rajasthan Police: 2011 में शादी और 2024 में तलाक-तलाक-तलाक..., पाकिस्तानी महिला से शादी, फोन पर पत्नी से रहमान ने कहा-हमारी शादी खत्म, जयपुर हवाई अड्डे पर अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 14, 2024 01:52 PM2024-08-14T13:52:26+5:302024-08-14T13:53:18+5:30

Rajasthan Police: हनुमानगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक (अजा-अजजा प्रकोष्ठ) रणवीर सिंह ने बताया कि हनुमानगढ़ के भादरा की रहने वाली फरीदा बानो (29) ने पिछले महीने अपने पति रहमान (35) के खिलाफ तीन बार तलाक कह कर संबंध विच्छेद करने तथा दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

Rajasthan Police 2011 shadi 2024 Talaq-talaq-talaq Rehman told wife phone marry Pakistani woman Our marriage is over arrested Jaipur airport 2 child | Rajasthan Police: 2011 में शादी और 2024 में तलाक-तलाक-तलाक..., पाकिस्तानी महिला से शादी, फोन पर पत्नी से रहमान ने कहा-हमारी शादी खत्म, जयपुर हवाई अड्डे पर अरेस्ट

सांकेतिक फोटो

Highlightsपाकिस्तान की महिला से शादी करने का आरोपी रहमान कुवैत में था।आरोपी रहमान और फरीदा बानो की 2011 में शादी हुई। दंपत्ति का एक बेटा और एक बेटी है।मुलाकात पाकिस्तानी महिला महविश से हुई तथा उसने सऊदी अरब में उससे शादी कर ली।

Rajasthan Police:राजस्थान पुलिस ने एक व्यक्ति को दहेज उत्पीड़न करने और फोन पर पत्नी को तीन बार तलाक कह कर संबंध विच्छेद करने के बाद पाकिस्तान की महिला से शादी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। हनुमानगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक (अजा-अजजा प्रकोष्ठ) रणवीर सिंह ने बताया कि हनुमानगढ़ के भादरा की रहने वाली फरीदा बानो (29) ने पिछले महीने अपने पति रहमान (35) के खिलाफ तीन बार तलाक कह कर संबंध विच्छेद करने तथा दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की महिला से शादी करने का आरोपी रहमान कुवैत में था तथा सोमवार को जयपुर हवाई अड्डे पहुंचा था। उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ पुलिस के दल ने आरोपी रहमान को जयपुर हवाई अड्डे से हिरासत में लिया और मंगलवार को प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी रहमान और फरीदा बानो की 2011 में शादी हुई। दंपत्ति का एक बेटा और एक बेटी है। बाद में रहमान कुवैत गया तथा वहां ट्रांसपोर्ट सेक्टर में काम करने लगा। इसी दौरान सोशल मीडिया के जरिए उसकी मुलाकात पाकिस्तानी महिला महविश से हुई तथा उसने सऊदी अरब में उससे शादी कर ली।

उन्होंने बताया कि महविश पिछले महीने पर्यटक वीजा पर चूरू आई और फिलहाल रहमान के माता-पिता के साथ रह रही है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी महिला महविश के चूरू आने के बाद हनुमानगढ़ में अपने माता-पिता के साथ रह रही फरीदा बानो ने रहमान के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

Web Title: Rajasthan Police 2011 shadi 2024 Talaq-talaq-talaq Rehman told wife phone marry Pakistani woman Our marriage is over arrested Jaipur airport 2 child

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे