रमजान के महीने में अल्लाह की खातिर कुर्बान कर दी बेटी, जानें पूरा मामला

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 10, 2018 01:42 IST2018-06-10T01:42:47+5:302018-06-10T01:42:47+5:30

आरोपी पिता हत्या के पहले बेटी को गुरुवार 7 जून को बाजार ले गया था। बाजार से उसने रिजवाना को खिलौने और मिठाइयां दिलवाई। उसने अपनी बेटी रिजवाना ये भी कहा कि वह उससे बहुत प्यार करता है।

Rajasthan jodhpur muslim man killed her daughter to please allah | रमजान के महीने में अल्लाह की खातिर कुर्बान कर दी बेटी, जानें पूरा मामला

रमजान के महीने में अल्लाह की खातिर कुर्बान कर दी बेटी, जानें पूरा मामला

जोधपुर , 10 जून: राजस्थान के जोधपुर से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसको जानने के बाद हर कोई दंग रह गया है। जोधपुर के पीपर सिटी इलाके में रमजान के पाक महीने में एक पिता ने अल्लाह को खुश करने के लिए अपनी मासूम बेटी की कथित रूप से कुर्बानी दे दी थी। जिसके बाद अब आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

पुलिस अधीक्षक (जोधपुर ग्रामीण) राजन दुष्यंत ने बताया कि शुक्रवार सुबह नवाब अली की बड़ी बेटी रिजवाना (चार) का शव घर पर बरामद किया था। रिजवाना का उसके पिता ने नवाब अली ने गला रेत कर हत्या की थी। 

 गोरखपुर जेल से 2 महीने सजा काट बाहर निकली विदेशी मॉडल, जानें क्यों किया था यूपी पुलिस ने गिरफ्तार

जांच के लिए श्वान दस्ते एवं एफएसएल की टीम को बुलाया गया था। दुष्यंत के मुताबिक  घर अंदर से बंद होने के कारण अली पर संदेह हुआ। एसपी ने बताया कि पुलिस ने जब सख्ती की तो आरोपी पिता ने उसे अपनी बेटी को मारने की बात कबूल ली। उसने बताया कि रमजान के दौरान अल्लाह की रहमत पाने की खातिर उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक, नवाब अली रिजवाना की हत्या के पहले उसे गुरुवार 7 जून को बाजार ले गया था। बाजार से उसने रिजवाना को खिलौने और मिठाइयां दिलवाई। उसने अपनी बेटी रिजवाना ये भी कहा कि वह उससे बहुत प्यार करता है। घटना वाले दिन उसने देर रात बेटी को गोद में बिठाकर कुरआन की आयतें पढ़ी। इसके बाद उसने बेटी की तेज धार वाले चाकू से गला रेत दिया और जाकर सो गया था। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Rajasthan jodhpur muslim man killed her daughter to please allah

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे