कोटाः बेटे ने लाठी से वार कर बाप को मार डाला, शराब के कारण माता-पिता से कहासुनी हुई थी

By भाषा | Published: September 2, 2020 07:17 PM2020-09-02T19:17:48+5:302020-09-02T19:17:48+5:30

थाने के सर्किल निरीक्षक प्रमेंद्र रावत ने बताया कि आरोपी रोहित और उसके पिता मुकेश वाल्मिकी नियमित रूप से शराब पीते थे तथा आपस में एवं परिवार के अन्य सदस्यों से झगड़ते थे। उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर को रोहित की अपने माता-पिता से कहासुनी हुई थी लेकिन बाद में मामला शांत हो गया था।

Rajasthan jaipur Kota son stabbed father and killed him parents were told by alcohol | कोटाः बेटे ने लाठी से वार कर बाप को मार डाला, शराब के कारण माता-पिता से कहासुनी हुई थी

पुलिस रोहित को ढूंढने और हत्या के कारणों को जानने में जुटी है।

Highlightsरावत के अनुसार परंतु रात में जब मुकेश शौच के लिए जगा तब बेटे ने लाठी से उस पर वार कर दिया और वहां से भाग गया। निरीक्षक के मुताबिक वाल्मिकी बेहोश हो गये और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मुकेश का शव पोर्स्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया एवं रोहित पर हत्या का मामला दर्ज किया गया।

कोटाःराजस्थान के कोटा जिले में मंगलवार की रात को 25 साल के एक व्यक्ति ने लाठी से वार कर अपने पिता को मार डाला। पुलिस ने बताया कि यह घटना उद्योगनगर थानाक्षेत्र के गोविंद नगर इलाके में हुई।

उद्योग नगर थाने के सर्किल निरीक्षक प्रमेंद्र रावत ने बताया कि आरोपी रोहित और उसके पिता मुकेश वाल्मिकी नियमित रूप से शराब पीते थे तथा आपस में एवं परिवार के अन्य सदस्यों से झगड़ते थे। उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर को रोहित की अपने माता-पिता से कहासुनी हुई थी लेकिन बाद में मामला शांत हो गया था।

रावत के अनुसार परंतु रात में जब मुकेश शौच के लिए जगा तब बेटे ने लाठी से उस पर वार कर दिया और वहां से भाग गया। निरीक्षक के मुताबिक वाल्मिकी बेहोश हो गये और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मुकेश का शव पोर्स्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया एवं रोहित पर हत्या का मामला दर्ज किया गया। पुलिस रोहित को ढूंढने और हत्या के कारणों को जानने में जुटी है।

कार और लॉरी की भिड़त में पांच की मौत

वारंगल जिले में बुधवार तड़के कार और लॉरी की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, जिले के दमेरा मंडल में पसरागोंडा चौराहे पर यह हादसा तब हुआ जब कार की एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश में विपरीत दिशा से आ रही रेत से लदी लॉरी से भिडंत हो गयी। हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। उन सभी की उम्र 22-26 साल थी। उन्होंने कहा कि सभी अपने एक चचेरे भाई का जन्मदिन मनाने के बाद मुलुगु जा रहे थे।

जलमग्न जमीन में गिर कर डूबने से दो बच्चों की मौत

कोटा में अपने घर के बाहर खेल रहे दो बच्चों की मौत जलमग्न भूखंड में गिर कर डूबने से हो गई। दोनों बच्चों की उम्र पांच और आठ साल थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि टैगोर नगर के रहनेवाले अफजल और फिरोज मंगलवार शाम चार बजे खेलने के लिए घर से बाहर निकले थे। जब वे देर शाम तक भी घर नहीं लौटे तो परिवार के सदस्यों ने पुलिस थाने में जाकर लापता होने की शिकायत दर्ज कराई।

इसके बाद पुलिस ने तलाश अभियान शुरू किया। आर के पुरम सर्कल के निरीक्षक संदीप विश्नोई ने बताया कि बारिश के बाद जलमग्न एक भूखंड में बच्चों के शव तैरते मिले। यह स्थान चाणक्यपुरी स्थित उनके घर से कुछ मीटर की दूरी पर ही है। पुलिस ने इस संबंध में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम के बाद उसे परिवार को सौंप दिया।

Web Title: Rajasthan jaipur Kota son stabbed father and killed him parents were told by alcohol

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे