Alwar Rape Case: अलवर रेप केस की होगी CBI जांच, राजस्थान सरकार ने लिया फैसला

By रुस्तम राणा | Published: January 16, 2022 08:21 PM2022-01-16T20:21:51+5:302022-01-16T20:21:51+5:30

राजस्थान सरकार ने रविवार को यह फैसला लिया है। गहलोत सरकार के द्वारा जल्द ही इस संबंध में केंद्र सरकार को अनुशंसा भेजी जाएगी।

Rajasthan Govt decides to handover the investigation of the Alwar rape case to CBI | Alwar Rape Case: अलवर रेप केस की होगी CBI जांच, राजस्थान सरकार ने लिया फैसला

Alwar Rape Case: अलवर रेप केस की होगी CBI जांच, राजस्थान सरकार ने लिया फैसला

HighlightsBJP ने की थी मामले की सीबीआई जांच की मांगपुलिस पर इस मामले यू-टर्न लेने का है आरोप

जयपुर: अलवर रेप केस मामले में राजस्थान सरकार ने जाँच को सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिया है। राजस्थान सरकार ने रविवार को यह फैसला लिया है। गहलोत सरकार के द्वारा जल्द ही इस संबंध में केंद्र सरकार को अनुशंसा भेजी जाएगी। राज्य सरकार ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा, 'यह फैसला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास पर वीसी के माध्यम से हुई उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया।'

दरअसल इस प्रकरण में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने सरकार से मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने कहा था कि हम अलवर बलात्कार मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं। उन्होंने पुलिस पर इस मामले यू-टर्न लेने का आरोप लगाया और कहा कि राजस्थान जैसे शांतिपूर्ण राज्य में पिछले तीन वर्षों में अपराध बढ़े हैं।

दरअसल, अब तक मामले में पुलिस के द्वारा किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं राजस्थान पुलिस ये बयान दे चुकी है कि घटना में अब तक कोई सबूत नहीं मिले हैं और यौन उत्पीड़न की संभावना कम है। अलवर पुलिस ने फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर इसे रेप नहीं मानने का फैसला किया था। हालांकि इस मामले में मालाखेड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है। 

बता दें कि 11 जनवरी को अलवर में तिजारा फ्लाईओवर पर लावारिस हालत में नाबालिग लड़की मिली, पीड़िता के प्राइवेट पार्ट से खून बहता हुआ पाया गया था जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस समय पीड़िता का इलाज जयपुर के एक हॉस्पिटल में चल रहा है। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने भी लड़की के खिलाफ कथित तौर पर हुए यौन हमले के मामले में प्रदेश सरकार से रिपोर्ट तलब की है।  

Web Title: Rajasthan Govt decides to handover the investigation of the Alwar rape case to CBI

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे