छत्तीसगढ़ में 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रेल विभाग का अधिकारी गिरफ्तार

By भाषा | Published: May 1, 2020 03:40 PM2020-05-01T15:40:24+5:302020-05-01T15:43:23+5:30

अधिकारियों ने बताया कि रायपुर निवासी नीरज कुमार ठाकुर ने एसीबी में शिकायत की थी कि बिलासपुर निवासी संदीप राय ने रेलवे कॉलोनी में सफाई कार्य का ठेका लिया है।

Railway department officer arrested for taking bribe of 30 thousand rupees in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रेल विभाग का अधिकारी गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsसंदीप राय की कंपनी श्री साई छाया ने कार्य करने के लिए ठाकुर को अधिकार पत्र दिया है।मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक शुभाशीष सरकार ने भुगतान की राशि का आठ प्रतिशत के हिसाब से रिश्वत की मांग की थी।

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रेल विभाग के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि रेलवे में सफाई ठेकेदार नीरज कुमार ठाकुर (28) की शिकायत पर ब्यूरो ने रेल विभाग के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक शुभाशीष सरकार को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

अधिकारियों ने बताया कि रायपुर निवासी नीरज कुमार ठाकुर ने एसीबी में शिकायत की थी कि बिलासपुर निवासी संदीप राय ने रेलवे कॉलोनी में सफाई कार्य का ठेका लिया है। संदीप राय की कंपनी श्री साई छाया ने कार्य करने के लिए ठाकुर को अधिकार पत्र दिया है। उन्होंने बताया कि ठाकुर ने जनवरी से मार्च माह में कार्य किया था, जिसका भुगतान करने के लिए मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक शुभाशीष सरकार ने ठाकुर से भुगतान की राशि का आठ प्रतिशत के हिसाब से रिश्वत की मांग की थी।

ठाकुर ने एसीबी में शिकायत की थी कि आरोपी सरकार ने शुरू से ही भुगतान के लिए उसे काफी प्रताड़ित किया और रिश्वत नहीं देने पर उसका भुगतान रोक दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी सरकार ने ठाकुर से एक लाख 20 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी, जिसे तीन किस्तों में देना था।

एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद टीम का गठन किया गया और बृहस्पतिवार को जैसे ही आरोपी ने ठाकुर से प्रथम किस्त के रूप में 30 हजार रूपए रिश्वत लिया, उसे रंगेहाथों पकड़ लिया गया।

उन्होंने बताया कि रेलवे केन्द्र सरकार का संस्थान है, लेकिन राज्य का एसीबी केंद्रीय संस्थानों में भी कार्रवाई करने के लिये विधिक रूप से सक्षम है। इसके पूर्व भी भिलाई स्थित रेलवे के एक कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।  

Web Title: Railway department officer arrested for taking bribe of 30 thousand rupees in Chhattisgarh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे