विरोध प्रदर्शनों के बीच राहुल भट्ट का आज हुआ अंतिम संस्कार, इस आतंकि संगठन ने ली है हमले की जिम्मेदारी, 2010 में पीएम पैकेज के तहत मिली थी इसे नौकरी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: May 13, 2022 06:34 PM2022-05-13T18:34:11+5:302022-05-13T18:39:05+5:30

बताया जा रहा है कि इस हमले और कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की मौत की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है।

Rahul Bhatt cremated today amid protests jk terrorist organization attack responsibility got job under PM package 2010 kashmiri pandit | विरोध प्रदर्शनों के बीच राहुल भट्ट का आज हुआ अंतिम संस्कार, इस आतंकि संगठन ने ली है हमले की जिम्मेदारी, 2010 में पीएम पैकेज के तहत मिली थी इसे नौकरी

विरोध प्रदर्शनों के बीच राहुल भट्ट का आज हुआ अंतिम संस्कार, इस आतंकि संगठन ने ली है हमले की जिम्मेदारी, 2010 में पीएम पैकेज के तहत मिली थी इसे नौकरी

Highlightsविरोध प्रदर्शनों के बीच कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट का आज अंतिम संस्कार हो गया है।इस दौरान कई बड़े अधिकारी भी वहां मौजूद थे। 2010 में प्रधानमंत्री पैकेज के तहत राहुल को नौकरी मिली थी।

जम्मू: बडगाम जिले के चाडूरा में गुरुवार शाम को आतंकियों ने तहसील कार्यालय में घुसकर जिस कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट्ट की हत्या कर दी थी उसका शुक्रवार की सुबह बनतालाब में उनका अंतिम संस्कार किया गया है। इस मौके पर जम्मू के एडीजीपी मुकेश सिंह, डिविजनल कमिश्नर रमेश कुमार और डिप्टी कमिश्नर अवनी लवासा भी मौजूद थी। इस दौरान मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना को विरोध का सामना करना पड़ा था।   

इस संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी

बताया जा रहा है कि राहुल पर होने वाले हमले में शामिल दोनों आतंकी पिस्तौल से गोलियां बरसाकर फरार हो गए थे। हमले के बाद आतंकियों का पता लगाने के लिए पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया है। आपको बात दें कि आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

2010 में प्रधानमंत्री पैकेज के तहत मिली थी नौकरी 

दरअसल राहुल भट्ट अपना तबादला कराना चाहते थे। उनकी अर्जी मंजूर नहीं हुई थी। उनके पिता बिट्टा जी भट्ट का कहना है कि उनका बेटा कश्मीर में काफी वर्षों से तैनात था। उसके तबादले के लिए मैंने बडगाम के जिला आयुक्त को पत्र लिखकर अपील भी की थी। इसके बावजूद तबादला नहीं हुआ और अब आतंकियों उसकी हत्या कर दी है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि राहुल की हत्या के लिए केवल सरकार ही जिम्मेदार है। आपको बता दें कि राहुल भट्ट को 2010 में प्रधानमंत्री पैकेज के तहत कश्मीर में नौकरी मिली थी। वह अपनी पत्नी व छह वर्षीय बेटी उसके साथ कश्मीर में ही रहे थे। 

कर्मचारियों की सुरक्षा के किए गए है मुकम्मल प्रबंध

वहीं घटना के बाद सभी विस्थापितों की कालोनी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई। बडगाम के शेखपोरा के साथ ही अनंतनाग के वेसू तथा उत्तरी कश्मीर में रह रहे कर्मचारियों की कालोनी के बाहर सुरक्षा घेरा मजबूत करने के साथ ही गश्त भी बढ़ा दी गई है। संबंधित प्रशासन का कहना है कि विस्थापितों से मिलकर उन्हें आश्वस्त किया गया है कि उनकी सुरक्षा के मुकम्मल प्रबंध किए गए हैं। घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन इस सबके बावजूद इस हत्याकांड के विरोध में पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

Web Title: Rahul Bhatt cremated today amid protests jk terrorist organization attack responsibility got job under PM package 2010 kashmiri pandit

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे