Watch Pune Tank: पानी की अस्थायी टंकी गिरने से 03 मजदूरों की मौत और 07 अन्य घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 24, 2024 13:54 IST2024-10-24T13:51:31+5:302024-10-24T13:54:06+5:30

Pune Tank: घटना पिंपरी चिंचवड शहर के भोसरी इलाके में उस वक्त हुई जब कुछ मजदूर पानी की टंकी के नीचे नहा रहे थे।

Pune Tank 03 workers killed and 07 others injured Water Tank Collapse in Pimpri Chinchwad Bhosari Labor Camp see video | Watch Pune Tank: पानी की अस्थायी टंकी गिरने से 03 मजदूरों की मौत और 07 अन्य घायल

file photo

Highlightsपानी के दबाव के कारण टंकी फट गई, जिससे वह ढह गई।पानी की टंकी के नीचे मौजूद मजदूर मलबे में फंस गए।तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए।

Pune Tank: महाराष्ट्र के पुणे जिले में बृहस्पतिवार सुबह श्रमिकों के एक शिविर में पानी की अस्थायी टंकी गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना पिंपरी चिंचवड शहर के भोसरी इलाके में उस वक्त हुई जब कुछ मजदूर पानी की टंकी के नीचे नहा रहे थे।

पिंपरी चिंचवड के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वसंत परदेशी ने कहा, ‘‘प्रतीत होता है कि पानी के दबाव के कारण टंकी फट गई, जिससे वह ढह गई।’’ उन्होंने बताया कि पानी की टंकी के नीचे मौजूद मजदूर मलबे में फंस गए। अधिकारी ने बताया, ‘‘तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।’’ 

उप्र: टैंकर ने सड़क के किनारे खड़े लोगों को कुचला, तीन की मौत

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के डिबाई क्षेत्र में सड़क के किनारे खड़े होकर अपने वाहन का टायर बदल रहे कुछ लोगों को एक टैंकर ने कुचल दिया जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी तथा एक अन्य जख्मी हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी शोभित कुमार ने बताया कि बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात चार लोग एक गाड़ी पर धान लादकर उसे कासंगज से जहांगीराबाद मंडी में बेचने जा रहे थे तभी अलीगढ़-अनूपशहर मार्ग पर रात करीब तीन बजे उनके वाहन का टायर पंक्चर हो गया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद वाहन को सड़क किनारे लगाकर उसका टायर बदल रहे थे तभी एक टैंकर ने उन्हें कुचल दिया। कुमार ने बताया कि हादसे में सतीश चंद (42), राम सिंह (58) और संजू (27) की मौत हो गई और हादसे में घायल विजय को गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में निर्माण कार्य के दौरान हुए हादसे में एक श्रमिक की मौत, चार घायल

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के कुतुबशेर क्षेत्र में निर्माण कार्य के दौरान हुई दुर्घटना में एक श्रमिक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक बताया कि घटना बुधवार शाम उनाली गांव की है जब एक निर्माणाधीन इमारत का बीम जैक लगाकर उठाया जा रहा था।

तभी जैक फिसल गया और बीम का एक बड़ा हिस्सा दीवार पर गिर गया। उन्होंने बताया कि दीवार के ढह जाने से श्रमिक उसके नीचे दब गए। उन्होंने बताया कि श्रमिकों को बाहर निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां उनमें से एक की मौत हो गयी। मांगलिक ने बताया कि मृतक की पहचान पोपीन (22) के रूप में हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

Web Title: Pune Tank 03 workers killed and 07 others injured Water Tank Collapse in Pimpri Chinchwad Bhosari Labor Camp see video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे