एटीएम तोड़ 17 लाख लेकर भागे, जिलेटिन की छड़ों की सहायता निजी बैंक के एटीएम में किया विस्फोट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 26, 2021 18:44 IST2021-12-26T18:43:22+5:302021-12-26T18:44:41+5:30

पुणे शहर के समीप स्थित आलंदी शहर के निकट कुछ लोगों ने जिलेटिन की छड़ों की सहायता से एक निजी बैंक के एटीएम में विस्फोट किया और लगभग 16-17 लाख रुपये नकदी चुरा ली।

Pune ATM broke 17 lakhs blasted private bank help gelatin sticks police case | एटीएम तोड़ 17 लाख लेकर भागे, जिलेटिन की छड़ों की सहायता निजी बैंक के एटीएम में किया विस्फोट

जुलाई में इसी तरह चाकन एमआईडीसी इलाके के एक एटीएम से चोरों ने 28 लाख रुपये की चोरी की थी।

Highlightsतकनीकी टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।सीसीटीवी फुटेज मिल गए हैं, लेकिन हम चोरों की पहचान नहीं कर पा रहे हैं।

पुणेःमहाराष्ट्र के पुणे शहर में रविवार तड़के चोरों ने विस्फोटकों का उपयोग कर एक बैंक के एटीएम को तोड़ दिया और लगभग 17 लाख रुपये लेकर भाग गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

 

पिंपरी-चिंचवड पुलिस के डीसीपी मंचक इप्पर ने कहा, '' पुणे शहर के समीप स्थित आलंदी शहर के निकट कुछ लोगों ने जिलेटिन की छड़ों की सहायता से एक निजी बैंक के एटीएम में विस्फोट किया और लगभग 16-17 लाख रुपये नकदी चुरा ली। उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही बम खोजी एवं निष्क्रिय दस्ते (बीडीडीएस) सहित एक तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ''हमें सीसीटीवी फुटेज मिल गए हैं, लेकिन हम चोरों की पहचान नहीं कर पा रहे हैं। हम मामले की जांच कर रहे हैं।'' इस साल पुणे ग्रामीण इलाके में इस तरह की यह दूसरी घटना हुई है, जिसमें एक एटीएम को विस्फोटक से खोलकर पैसे चुरा लिए गए। जुलाई में इसी तरह चाकन एमआईडीसी इलाके के एक एटीएम से चोरों ने 28 लाख रुपये की चोरी की थी।

महाराष्ट्र : पुणे में 30 लाख रुपये मूल्य का 168 किलोग्राम गांजा बरामद, 12 लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पुणे में पुलिस ने सोलापुर जा रहे दो ट्रकों को राजमार्ग पर रोककर तलाशी ली और उनमें से 168 किलोग्राम गांजा बरामद किया जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि पुणे जिले के ग्रामीण क्षेत्र यावत की पुलिस द्वारा दी गई खुफिया जानकारी के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई की गई और इस दौरान 12 लोगों के गिरोह का भंडाफोड़ हुआ।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने दो टीम बनाईं और एक रेस्तरां के पास जाल बिछाया तथा दो ट्रकों को रोककर उनकी जांच की जिनमें 168 किलोग्राम गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा था जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये है। दोनों ट्रकों को भी जब्त कर लिया गया है जिनकी कुल कीमत करीब 48 लाख रुपये है। इस मामले में सात पुरुषों और पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।’’

Web Title: Pune ATM broke 17 lakhs blasted private bank help gelatin sticks police case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे