युवती का अपहरण कर बलात्कार, मारपीट कर जहर देकर मारने की कोशिश, पीड़िता की मां को बुरी तरह से मारा और घर के बाहर फेंका

By भाषा | Published: January 4, 2023 02:25 PM2023-01-04T14:25:29+5:302023-01-04T14:27:27+5:30

यूपीः जहानाबाद कोतवाली पुलिस के अनुसार, थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अतुल शर्मा को लिखित शिकायत पत्र दिया, जिसमें उसने कहा उसके पति की मृत्यु हो चुकी है और अपने बच्चों के साथ थाना जहानाबाद क्षेत्र के गांव में रह रही है।

Pilibhit 18 years girl kidnapp rape tried to kill her poisoning, beat victim's mother badly and threw her out house up police | युवती का अपहरण कर बलात्कार, मारपीट कर जहर देकर मारने की कोशिश, पीड़िता की मां को बुरी तरह से मारा और घर के बाहर फेंका

बेटी के शोर मचाने पर उसे बुरी तरह से मारा-पीटा और जबर्दस्‍ती जहर पिला दिया।

Next
Highlightsएक जनवरी, 2023 की रात 12:00 बजे उसकी 18 वर्षीय पुत्री पेशाब करने के लिए उठी।पड़ोसी कमल उसकी बेटी को मुंह दबाकर जबरन अपने घर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। बेटी के शोर मचाने पर उसे बुरी तरह से मारा-पीटा और जबर्दस्‍ती जहर पिला दिया।

पीलीभीतः पीलीभीत के जहानाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक युवती का कथित तौर पर अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने एवं उसे मारपीट कर जहर देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने को यह जानकारी दी।

जहानाबाद कोतवाली पुलिस के अनुसार, थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अतुल शर्मा को लिखित शिकायत पत्र दिया, जिसमें उसने कहा उसके पति की मृत्यु हो चुकी है और अपने बच्चों के साथ थाना जहानाबाद क्षेत्र के गांव में रह रही है।

अपनी अर्जी में महिला ने आरोप लगाया कि एक जनवरी, 2023 की रात 12:00 बजे उसकी 18 वर्षीय पुत्री पेशाब करने के लिए उठी, तभी पड़ोसी कमल उसकी बेटी को मुंह दबाकर जबरन अपने घर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। बेटी के शोर मचाने पर उसे बुरी तरह से मारा-पीटा और जबर्दस्‍ती जहर पिला दिया।

तहरीर के मुताबिक, शोर-शराबा सुनकर उसके परिजन जब कमल के घर गए तब कमल के परिजनों ने पीड़िता की मां को बुरी तरह से मारा और उसकी पुत्री को घर के बाहर फेंक दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि थाना जहानाबाद पुलिस ने उसकी शिकायत पर एक नहीं सुनी। शिकायत पत्र में कहा गया कि उसकी पुत्री की हालत गंभीर बनी हुई है, और वह पीलीभीत के एक निजी अस्पताल में भर्ती है।

जहानाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) प्रभाष कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने कमल व उसके भाई संजू, बहन शीतल, माता माया देवी, पिता सत्यपाल और कलावती खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147,149, 323, 328, 376 के अंतर्गत आज मंगलवार को देर शाम मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी घर में ताला डालकर फरार हो गए हैं।

Web Title: Pilibhit 18 years girl kidnapp rape tried to kill her poisoning, beat victim's mother badly and threw her out house up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे