Palghar Murder: 23 वर्षीय मां लक्ष्मी भामरे ने ढाई साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या की, फिर खुद कर ली सुसाइड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 10, 2024 04:08 PM2024-08-10T16:08:38+5:302024-08-10T16:09:45+5:30

Palghar Murder: जव्हार पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, ‘लक्ष्मी भामरे ने अपने नाबालिग बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुदकुशी कर ली। घटना दोपहर करीब तीन बजे उस दौरान हुई जब पति और ससुर खेत में गए हुए थे।'

Palghar Murder 23-year-old mother Lakshmi Bhamre strangled her two-and-a-half-year-old son to death then committed suicide | Palghar Murder: 23 वर्षीय मां लक्ष्मी भामरे ने ढाई साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या की, फिर खुद कर ली सुसाइड

file photo

Highlights महिला की पहचान 23 वर्षीय महिला लक्ष्मी भामरे के रूप में हुई है।महिला ने यह कदम क्यों उठाया। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

पालघरः महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक महिला ने कथित तौर पर अपने ढाई साल के बेटे की हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना आदिवासी बहुल क्षेत्र जव्हार तालुका के गदरवाड़ी गांव में हुई थी। उसने बताया कि महिला की पहचान 23 वर्षीय महिला लक्ष्मी भामरे के रूप में हुई है।

जव्हार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘लक्ष्मी भामरे ने अपने नाबालिग बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुदकुशी कर ली। यह घटना दोपहर करीब तीन बजे उस दौरान हुई जब महिला का पति और ससुर खेत में गए हुए थे।'' उन्होंने बताया कि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि महिला ने यह कदम क्यों उठाया। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Web Title: Palghar Murder 23-year-old mother Lakshmi Bhamre strangled her two-and-a-half-year-old son to death then committed suicide

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे