NIA Bihar Search: जदयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी और द्वारिका यादव के परिसरों पर तलाशी, मशीन से गिन रहे नोट?, नक्सली कनेक्शन मामला, देखें वीडियो
By एस पी सिन्हा | Updated: September 19, 2024 12:35 IST2024-09-19T12:34:28+5:302024-09-19T12:35:19+5:30
NIA Bihar Search: एनआईए के अधिकारियों ने गया जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में पूर्व जदयू एमएलसी मनोरमा देवी और गोइंथा गांव में द्वारिका यादव के परिसरों में तलाशी ली।

photo-ani
पटनाः राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) के कार्यकर्ताओं के साथ गैरकानूनी गतिविधियों में कथित संलिप्तता की जांच को लेकर गया जिले में बिहार विधान परिषद की एक पूर्व सदस्य (एमएलसी) सहित दो लोगों के परिसरों पर बृहस्पतिवार को तलाशी ली। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनआईए के अधिकारियों ने गया जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में पूर्व जदयू एमएलसी मनोरमा देवी और गोइंथा गांव में द्वारिका यादव के परिसरों में तलाशी ली। सूत्रों ने कहा कि यह तलाशी अभियान बिहार के मगध क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन को फिर से खड़ा करने और सशक्त करने की भाकपा (माओवादी) की साजिश के संदर्भ में एनआईए की जांच का हिस्सा है।
VIDEO | Bihar: National Investigation Agency (NIA) raids former JD(U) MLC Manorama Devi's residence in Gaya';s A P Colony area in connection with alleged supply of arms to Naxals.#BiharNews#GayaNews
— Press Trust of India (@PTI_News) September 19, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/WGEKXCBkYd
NIA Raids multiple locations across Bihar Over Politician-Naxal Connection! Former JD(U) MLC Manorma Devi's House raided (Look at the Palatial house), her late husband Vindeshwari Yadav was allegedly a big supplier of weapons to Naxal, wife took over? pic.twitter.com/WYLqmwCBkg
— Mihir Jha (@MihirkJha) September 19, 2024
JDU की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के आवास पर NIA की रेड जारी, भारी मात्रा में कैश बरामद, मंगाई गई नोट गिनने वाली मशीन#Bihar#Biharnews#NIA#Manormadevipic.twitter.com/cwWInGohZL
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) September 19, 2024
यह मामला 2023 में रोहित राय और प्रमोद यादव नामक आरोपियों के कब्जे से हथियार और गोला-बारूद के साथ भाकपा (माओवादी) मगध क्षेत्रीय संगठन समिति से संबंधित दो पुस्तिकाओं की बरामदगी और जब्ती से संबंधित है। दोनों अपने सहयोगियों के साथ कथित तौर पर गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे।
बिहार के 5 लोकेशन पर NIA की रेड, नक्सली गतिविधि से जुड़े मामले में JDU की पूर्व MLC मनोरमा देवी के ठिकानों पर छापेमारी#Bihar#NIARaidhttps://t.co/kIi9NL0JnY
— News18 Hindi (@HindiNews18) September 19, 2024
भाकपा (माओवादी) की हिंसक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ठेकेदारों और ईंट भट्ठा मालिकों से अवैध तौर पर राशि की उगाही भी कर रहे थे। अधिकारी एनआईए की कार्रवाई के बारे में चुप्पी साधे हुए हैं। मनोरमा देवी से जुड़े परिवार के सदस्यों को पहले भी भाकपा (माओवादी) के कैडरों के साथ संबंध के आरोप में जांच एजेंसियों ने गिरफ्तार किया था।
BIG BREAKING: बिहार के 5 लोकेशन पर NIA की ताबड़तोड़ रेड, नक्सली कनेक्शन से जुड़ा है मामलाhttps://t.co/4cCiFfkUdt@bihar_police#Bihar#BiharNews#BiharNIARaid#NIARaidBihar#BiharRaidNews#SamacharPluspic.twitter.com/n8ZRCMQNQo
— Samachar Plus - Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) September 19, 2024
कई बार प्रयास किये जाने के बावजूद मनोरमा देवी इस मुद्दे पर अपनी टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो सकीं। गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष भारती ने पत्रकारों से कहा, ‘‘एनआईए ने गया में अपने तलाशी अभियान के लिए जिला पुलिस से सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था... जिसे केंद्रीय जांच एजेंसी को मुहैया कराया गया था।’’