चरस के नशे में दारोगा भूला बैठा वर्दी का सम्मान, लोगों ने खूब किया विरोध; वायरल वीडियो में कश लगाता पुलिसकर्मी हुआ सस्पेंड

By आजाद खान | Published: January 7, 2022 03:49 PM2022-01-07T15:49:21+5:302022-01-07T15:53:08+5:30

इस पर कार्रवाई करते हुए लखनऊ की एडीसीपी प्राची सिंह ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।

news uttar pradesh police suspend when local protest against inspector over having charas on duty | चरस के नशे में दारोगा भूला बैठा वर्दी का सम्मान, लोगों ने खूब किया विरोध; वायरल वीडियो में कश लगाता पुलिसकर्मी हुआ सस्पेंड

चरस के नशे में दारोगा भूला बैठा वर्दी का सम्मान, लोगों ने खूब किया विरोध; वायरल वीडियो में कश लगाता पुलिसकर्मी हुआ सस्पेंड

Highlightsएक दरोगा के चरस पीने वाला वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में दरोगा को चरस के कश पर कश लगाते देखा गया है। इस वीडियो के आधार पर उसे सस्पेंड भी कर दिया गया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दरोगा के सरे आम चरस पीने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यह देखा गया है कि दरोगा किसी की परवाह न करते हुए नशे का मजा ले रहा है। यह वीडियो किसने बनाई इसकी अभी पुष्टी नहीं हुई है, लेकिन इस वायरल वीडियो में यह देखने को मिला है कि कैसे यह यह दोरगा अपनी वर्दी का भी ख्याल नहीं करता है और चरस पीते जाता है। वीडियो जब वायरल हुआ तो दरोगे के खिलाफ लोगों ने खूब विरोध-प्रदर्शन भी किया। इस पर कार्रवाई करते हुए दरोगे को सस्पेंड कर दिया गया है। 

क्या है पूरा मामला

वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे दरोगा वर्दी पहने हुए चरस को तैयार कर रहा है और फिर कैसे कश पर कश लगाकर चरस को पी रहा है। सोशल मीडिया पर जब दरोगा के यह चरस पीने वाला वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसका विरोध करने लगे। इसके बाद यह मामला वरिष्ठ अधिकारियों के नजर में आया जिसके बाद दरोगा को ड्यूटी से सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि यह घटना राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाने का है जहां पर दरोगा की पोस्टिंग हुई थी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूपी पुलिस की खूब फजीहत भी हुई है। 

आरोपी दरोगा हुआ गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने दरोगा के खिलाफ खूब विरोध प्रदर्शन किया। इस पर कार्रवाई करते हुए लखनऊ की एडीसीपी प्राची सिंह ने पहले इस वायरल वीडियो की जांच की और इस जांच में दगोरा को दोषी पाया। इस पर एक्शन लेते हुए एडीसीपी ने दरोगा को तुरंत सस्पेंड किया और इसके खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरु करने का आदेश दिया। 

Web Title: news uttar pradesh police suspend when local protest against inspector over having charas on duty

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे