ऑनलाइन गेम की आईडी लेने के लिए नाबालिग ने की अपने ही घर चोरी, चचेरे भाई, दोस्त संग साफ किए 17 लाख रुपए, खरीदे आईफोन, फ्लाइट टिकट

By आजाद खान | Published: January 16, 2022 03:49 PM2022-01-16T15:49:44+5:302022-01-16T15:55:36+5:30

पुलिस के अनुसार, ऑनलाइन गेम की आईडी को कम दामों में खरीदने के लिए नाबालिग ने इस जुर्म को अंजाम दिया था।

news chandigarh minor stolen 17 lakhs own house brother friend buy online game id iphone jeans book air tickets | ऑनलाइन गेम की आईडी लेने के लिए नाबालिग ने की अपने ही घर चोरी, चचेरे भाई, दोस्त संग साफ किए 17 लाख रुपए, खरीदे आईफोन, फ्लाइट टिकट

ऑनलाइन गेम की आईडी लेने के लिए नाबालिग ने की अपने ही घर चोरी, चचेरे भाई, दोस्त संग साफ किए 17 लाख रुपए, खरीदे आईफोन, फ्लाइट टिकट

Highlightsएक नाबलिग के अपने ही घर में चोरी करने की खबर सामने आई है।उसने ऑनलाइन गेम की एक आईडी को खरीदने के लिए इस चोरी को अंजाम दिया था।इस जुर्म में उसके चचेरे भाई के साथ उसके दोस्त भी शामिल थे।

चंडीगड़:पंजाब के चंडीगड़ में एक नाबालिग द्वारा अपने ही घर में 17 लाख रुपए की चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, नाबालिग ने अपने दोस्त और चचेरे भाई के साथ मिलकर यह चोरी की है। इसका खुलासा तब हुआ जब नाबालिग के पिता द्वारा घर की मरम्मद के लिए रखे गए 17 लाख रुपए अचानक गायब हो गए थे। बहुत खोजने के बावजूद भी जब उसके पिता को पैसे नहीं मिले तब उसने इसकी शिकायत पुलिस से की। वहीं पुलिस ने अपनी जांच में पाया था कि यह काम किसी घर वाले का है। इसके बाद पुलिस ने जब घर वालों से पूछताछ की तो नाबालिग ने अपने जुर्म कबूला था। पुलिस का कहना है कि नाबालिग को ऑनलाइन गेम की लत थी और उसे ऑनलाइन एक गेम की आईडी बहुत ही कम दाम में मिल रही थी। इस आईडी को खरीदने के लिए नाबालिग ने अपने भाई और दोस्तों के साथ मिलकर यह चोरी की थी।  

क्या है पूरा मामला

यह घटना चंडीगड़ के मनीमाजरा का है जहां कुछ नाबालिगों ने 17 लाख रुपए की चोरी को अंजाम दिया है। पुलिस का कहना है कि मनीमाजरा के रहने वाले एक नाबालिग को सूरज नामक एक युवक ने कम दाम में ऑनलाइन गेम की आईडी को खरीदने की पेशकश की थी। कम दाम में गेम आईडी पाने की लालच में नाबालिग ने अपने ही पिता के पैसे चुरा लिए। जानकारी के मुताबिक, उसके पिता ने यह पैसे घर की मरम्मत के लिए रखा था जिसे नाबालिग जानता था। गेम की लत ने नाबालिग को ऐसे मजबूर किया कि वह अपने चचेरे भाई और दोस्त के साथ मिलकर इस जुर्म को अंजाम दे दिया। पुलिस ने यह भी बताया कि नाबालिगों ने सूरज को कई किश्तों में पैसा दिया था और बाकी पैसे अपने पास रखे थे। लड़कों को बहका कर उनके साथ धोखा देने और जुर्म को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने सूरज को गिरफ्तार कर लिया है। सूरज पास के इलाके में डेटा एंट्री का काम करता था।

पैसे से बुक किया रेल टिकट, खरीदा आईफोन और जीन्स

पुलिस ने यह भी बताया कि नाबालिगों ने चोरी किए हुए पैसों से खूब खरीदारी और हवाई यात्रा भी किए थे। वे बचे हुए पैसों से आईफोन जैकेट और जीन्स भी खरीदे थे। इसके अलावा उन लोगों ने चंडीगड़ से दिल्ली और फिर पटना के फ्लाइट टिकट भी बुक किए थे। पुलिस ने इन नाबालिगों पर कोई केस नहीं किया है और उन्हें उनके मां बाप को सौंप दिया है।  
 

Web Title: news chandigarh minor stolen 17 lakhs own house brother friend buy online game id iphone jeans book air tickets

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे