नोएडा, 24 जुलाई: गाजियाबाद के एक शादी रजिस्टार्ड ऑफिस में मंगलवार को मारपीट हो गई। बात दरअसल यह है कि मंगलवार को एक जोड़ा शादी करने रजिस्टार्ड ऑफिस पहुंचा था। तभी अचानक कुछ युवकों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। अज्ञात युवकों ने प्रेमी लड़के पर यह आरोप लगाया है कि वह फंसा कर लड़की से शादी कर रहा है।
ये भी पढ़ें: योगी सरकार ने ताजमहल पर पहला 'विजन डॉक्यूमेंट' SC को सौंपा, कहा-क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त घोषित करना चाहिए
पहले यह बात बहस से शुरू हुई लेकिन बाद में लोगों ने प्रेमी जोड़े को पीटना शुरू कर दिया।समाचार एजेंसी एएनआई की मानें तो मध्य प्रदेश का रहने वाला यह युवक मुस्लिम समुदाय से है। वहीं, लड़की उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से हिन्दू है। दोनों नोएडा के एक ऑफिस में साथ काम करते हैं। दोनों मंगलवार को एक साथ शादी करने रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचे थे। जिसके बाद वहां हंगामा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामला शांत कराया। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच चल रही है।
ये भी पढ़ें: मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर मायावती ने सरकार को घेरा, कहा-BJP देश का माहौल बिगाड़ रही है
हालांकि शुरूआती जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि दोनों बालिग हैं इसलिए वह अपनी मर्जी से शादी कर सकते हैं और जिन लोगों ने मारपीट की है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!