नोएडा में अफ्रीकी मूल के 60 से ज्यादा लोग हिरासत में, भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद

By भाषा | Updated: July 10, 2019 17:42 IST2019-07-10T17:42:48+5:302019-07-10T17:42:48+5:30

पुलिस ने ‘ऑपरेशन क्लीन’ चलाया तथा सुबह 7 बजे से 11 बजे तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अवैध रूप से रह रहे अफ्रीकी मूल के 60 नागरिकों को हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए गए लोगों से पुलिस और गुप्तचर एजेंसियों के अधिकारी गहनता से पूछताछ कर रहे हैं। काफी लोगों के पास वीजा और पासपोर्ट नहीं मिला

More than 60 people of African origin in custody in Noida, heavy drug recovered | नोएडा में अफ्रीकी मूल के 60 से ज्यादा लोग हिरासत में, भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद

अफ्रीकी मूल के लोगों द्वारा यहां अवैध रूप से मादक पदार्थ बनाने की कंपनी चलाई जा रही थी। 

Highlightsकुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका वीजा खत्म हो गया है, फिर भी वे भारत में रह रहे हैं।इससे पूर्व अप्रैल माह में नारकोटिक्स विभाग ने ग्रेटर नोएडा के एक मकान पर छापा मारकर करोड़ों रुपए मूल्य के मादक पदार्थ बरामद किए थे।

पुलिस ने भारत में अवैध रूप से रह रहे अफ्रीकी मूल के 60 से ज्यादा लोगों को बुधवार को हिरासत में लिया जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब और मादक पदार्थ आदि चीजें मिली हैं। पुलिस और खुफिया एजेंसियां इनसे गहनता से पूछताछ कर रही हैं।

गौतमबुद्ध नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मीडिया प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि पुलिस को काफी दिन से सूचना मिल रही थी कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में भारी संख्या में विदेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इसके तहत आज पुलिस ने ‘ऑपरेशन क्लीन’ चलाया तथा सुबह 7 बजे से 11 बजे तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अवैध रूप से रह रहे अफ्रीकी मूल के 60 नागरिकों को हिरासत में लिया गया। दीक्षित ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से पुलिस और गुप्तचर एजेंसियों के अधिकारी गहनता से पूछताछ कर रहे हैं। काफी लोगों के पास वीजा और पासपोर्ट नहीं मिला है।

कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका वीजा खत्म हो गया है, फिर भी वे भारत में रह रहे हैं। इससे पूर्व अप्रैल माह में नारकोटिक्स विभाग ने ग्रेटर नोएडा के एक मकान पर छापा मारकर करोड़ों रुपए मूल्य के मादक पदार्थ बरामद किए थे। अफ्रीकी मूल के लोगों द्वारा यहां अवैध रूप से मादक पदार्थ बनाने की कंपनी चलाई जा रही थी। 

Web Title: More than 60 people of African origin in custody in Noida, heavy drug recovered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे