मेघालय पुलिस क्राइम सीन को करेगी रिक्रिएट, राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम समेत चारों आरोपियों का होगा आमना-सामना
By अंजली चौहान | Updated: June 11, 2025 11:13 IST2025-06-11T11:11:44+5:302025-06-11T11:13:42+5:30
Honeymoon Murder Case: सोनम और उसके साथियों को पिछले महीने राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने में भूमिका के आरोप में मध्य प्रदेश के इंदौर और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया था।

मेघालय पुलिस क्राइम सीन को करेगी रिक्रिएट, राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम समेत चारों आरोपियों का होगा आमना-सामना
Honeymoon Murder Case: मेघालय पुलिस की एक विशेष जांच टीम मध्यरात्रि के करीब शिलॉन्ग पहुंची और उसने इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पांच आरोपियों में से एक सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह टीम जांच के लिए सोहरा में अपराध स्थल पर जाकर घटना की कड़ियों को जोड़ेगी।
उन्होंने कहा कि हत्या के सिलसिले में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किए गए चार अन्य लोगों के शीघ्र ही यहां पहुंचने की उम्मीद है और उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोनम को मेडिकल जांच के लिए यहां एक अस्पताल ले जाया गया और दिन में उसे अदालत में पेश किया जाएगा क्योंकि जांच पूरी करने के लिए एसआईटी (विशेष जांच दल) उसकी पुलिस हिरासत के लिए अदालत से अनुरोध करेगा।
Meghalaya murder case probe intensifies
— News18 (@CNNnews18) June 11, 2025
- #SonamRaghuvanshi planned husband #RajaRaghuvanshi's murder long before wedding
- Wanted to pass off murder as a robbery attempt
- Was in constant touch with lover Raj Kushwaha during honeymoon trip with husband
- Led Raja to a… pic.twitter.com/OBBnt5MrIm
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘सोनम को लाने वाली एसआईटी टीम मध्यरात्रि से पहले पहुंची। उसे यहां एक अस्पताल ले जाया गया, ताकि पता लगाया जा सके कि वह गर्भवती है या नहीं। उसे यहां एक अदालत में पेश किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि एसआईटी ‘‘सभी गिरफ्तार व्यक्तियों की पुलिस हिरासत के लिए अनुरोध करेगी और सोहरा में अपराध स्थल पर घटना की कड़ियों को जोड़ने के लिए घटना का नाट्य रूपांतरण करेगी।’’
ईस्ट खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विवेक सिम ने कहा कि मेघालय पुलिस ने जांच को ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम दिया है और इंदौर तथा गाजीपुर में आरोपियों के घरों एवं अन्य स्थानों से साक्ष्य जुटाए हैं। सोनम और उसके साथियों को पिछले महीने राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने में भूमिका के आरोप में मध्य प्रदेश के इंदौर और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया था।
उन्होंने बताया कि एसआईटी ने इंदौर से गिरफ्तार आरोपियों को छह दिन और गाजीपुर से गिरफ्तार एक आरोपी को तीन दिन की रिमांड पर लिया है। रघुवंशी और उनकी पत्नी 23 मई को मेघालय के सोहरा इलाके में छुट्टियां मनाते समय लापता हो गए थे। रघुवंशी का शव दो जून को एक खाई में मिला था।