MATHURA Crime News: मां अपनी तीन बेटी को लेकर यमुना नदी में कूदी, पानी कम होने के कारण महिला बची, बेटियों की मौत, पति को दूसरी महिला से अवैध संबंध ने परिवार में तबाही लाई!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 13, 2024 05:49 PM2024-02-13T17:49:35+5:302024-02-13T17:50:33+5:30

MATHURA Crime News: नदी में छलांग लगाने वाली महिला पूनम का मायका धौलपुर के नाना साहब का बाड़ा इलाके में है।

MATHURA Crime News Mother jumped into Yamuna river with her three daughters woman survived due to low water, daughters died husband's illicit relationship with another woman brought destruction in the family | MATHURA Crime News: मां अपनी तीन बेटी को लेकर यमुना नदी में कूदी, पानी कम होने के कारण महिला बची, बेटियों की मौत, पति को दूसरी महिला से अवैध संबंध ने परिवार में तबाही लाई!

सांकेतिक फोटो

Highlightsशादी 2015 में मथुरा के हरिओम के साथ हुई थी।मोबाइल फोन व टीवी आदि उपकरणों की मरम्मत का काम करता है।रविवार को उस महिला को फोन पर काफी भला-बुरा कहा था।

MATHURA Crime News: मथुरा जनपद में एक महिला अपनी तीन बच्चियों को लेकर यमुना नदी में कूद गई। पानी कम होने के कारण वह तो डूबने से बच गई परंतु उसकी बेटियों की मौत हो गई। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, इस घटना से कुछ ही घंटे पहले बच्चियों सहित यमुना में कूदने वाली महिला व उसके पति के बीच समझौता कराया गया था। लेकिन घर पहुंचकर पति पत्नी में फिर से झगड़ा हुआ और सोमवार देर शाम वह बच्चियों सहित यमुना नदी में कूद गई। पुलिस अधीक्षक नगर अरविंद कुमार ने बताया कि यह दंपति थाना कोतवाली के डैम्पीयर नगर इलाके का रहने वाला है। नदी में छलांग लगाने वाली महिला पूनम का मायका धौलपुर के नाना साहब का बाड़ा इलाके में है।

उसकी शादी 2015 में मथुरा के हरिओम के साथ हुई थी, जो मोबाइल फोन व टीवी आदि उपकरणों की मरम्मत का काम करता है। उनकी तीन बेटियां हैं। पुलिस के अनुसार, महिला को शक था कि उसके पति के कोसीकलां की एक महिला के साथ अवैध संबंध हैं जिससे वह फोन पर बात करता रहता है। उसने रविवार को उस महिला को फोन पर काफी भला-बुरा कहा था।

महिला सोमवार को उसकी रिकॉर्डिंग लेकर पुलिस के पास पहुंची थी। तब पुलिस ने महिला व उसके पति को कोतवाली बुलाकर दो घण्टे की मशक्कत के बाद समझौता करा दिया था। किंतु घर पहुंचने के बाद महिला व उसके पति हरिओम के बीच फिर विवाद हो गया। जिसके बाद पति तो घर से बाहर कहीं चला गया जबकि महिला तीनों बेटियों को लेकर यमुना पार इलाके में पहुंच गई और नदी में छलांग लगा दी।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक महिला जहां कूदी, वहां पानी की गहराई कम होने की वजह से वह तो बच गई परंतु तीनों बेटियां अंशिका (8), वंशिका (6) और चारू (3) की डूबने से मौत हो गई। घाट के आसपास मौजूद लोगों ने उसे निकाला। पुलिस की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।

Web Title: MATHURA Crime News Mother jumped into Yamuna river with her three daughters woman survived due to low water, daughters died husband's illicit relationship with another woman brought destruction in the family

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे